जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर अब नशे की हालत में कर्मचारीयों का मिलना आम हो गया है. यहां आए दिन कोई न कोई कर्मचारी नशे की हालत में पकड़ा जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एक सुपरवाइजर नशे की हालत में पकड़ा गया.
बता दें कि यह सुपरवाइजर ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी में पकड़ा गया है, जिसका नाम गौरव सिंह बताया जा रहा है, ऐसे में जब कर्मचारी ग्राउंड हैंडलिंग में था, तब वह सही से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, तब उसकी शिकायत की गई और उसका ब्रेथ एलाइजा टेस्ट करवाया तो उसके शरीर में अल्कोहल भी पाया गया, और फिर उसके शरीर में अल्कोहल भी पॉजिटिव आया.
घटना के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर कर्मचारी को 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. कर्मचारी का नाम गौरव बताया जा रहा है, और यह निजी एयरलाइंस की ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी में कार्य करता है हालांकि अभी एजेंसी ने गौरव का एंट्री कार्ड जब्त कर लिया है और शुरुआती जांच के आधार पर 3 महीने के लिए निलंबित भी किया है.
यह जयपुर एयरपोर्ट पर पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी दिसंबर और जनवरी में 4 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके अंतर्गत तो एक एयर होस्टेज नशे की हालत में पकड़ी गई थी, जिसके बाद उसे भी निलंबित कर दिया गया था.
पढ़ें- 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम भी नजर नहीं आ रहे हैं. आए दिन जयपुर एयरपोर्ट पर कोई ना कोई कर्मचारी नशे की हालत में मिलता है, जिसके बाद उसे केवल 3 महीने के लिए ही निलंबित किया जाता है, तो वहीं दूसरी और डीजीसीए के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है.