ETV Bharat / state

नवगठित 27 नगर पालिकाओं में 16 से 30 दिसंबर के बीच निकाली जाएगी वार्डों के आरक्षण के लिए लॉटरी - election in 27 new municipal corporations

16 से 30 दिसंबर के बीच नवगठित 27 नगर पालिकाओं में चुनाव कराने के लिए वार्डों के आरक्षण की जिला स्तरीय लॉटरी निकाली (lottery for reservation in wards in Rajasthan) जाएगी. इससे साफ नजर आता है कि सरकार 2023 में इन नवगठित नगर पालिकाओं में चुनाव कराने के मूड में है.

election in 27 new municipal corporations, lottery from Dec 16 to 30
नवगठित 27 नगर पालिकाओं में 16 से 30 दिसंबर के बीच निकाली जाएगी वार्डों के आरक्षण के लिए लॉटरी
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 9:04 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने 2023 में नवगठित 27 नगर पालिकाओं में चुनाव कराने का मन बना लिया है. प्रदेश में नवगठित 27 नगरीय निकाय में वार्डों का निर्धारण किया जा रहा है. बीते दिनों स्वायत्त शासन विभाग की ओर से नई नगर पालिकाओं में वार्डों का गठन और परिसीमांकन के निर्देश जारी किए गए. ताकि इन नगर पालिकाओं में चुनाव कराए जा सकें. वहीं अब 16 से 30 दिसंबर के बीच वार्डों के आरक्षण के लिए जिला स्तर पर लॉटरी निकाली (lottery for reservation in wards in Rajasthan) जाएगी.

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 6 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए पहले वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर पहले 27 नगरपालिकाओं का गठन किया गया और फिर प्रस्तावित वार्डों की संख्या निर्धारित की गई.

जिलानगर पालिकाजनसंख्याप्रस्तावित वार्ड संख्या
बीकानेरखाजूवाला1164520 वार्ड
सवाई माधोपुरबौंली1530025 वार्ड
अलवर टपूकड़ा947120 वार्ड
जोधपुरबालेसर सत्ता3191335 वार्ड
सीकर अजीतगढ़1541425 वार्ड
जालौररानीवाड़ा1259820 वार्ड
अलवर बड़ोद 16434 25 वार्ड
झुंझुनूगुढागौड़जी1336920 वार्ड
सीकरदातारामगढ़1833425 वार्ड
दौसामंडावर1648525 वार्ड
भीलवाड़ाहमीरगढ़ 1271320 वार्ड
पालीमारवाड़ जंक्शन1588025 वार्ड
अलवरनीमराना1516225 वार्ड
अलवर बड़ौदमेव1189320 वार्ड
उदयपुरऋषभदेव1353920 वार्ड
जयपुरनरायना 1586325 वार्ड
हनुमानगढ़टिब्बी1338720 वार्ड
नागौरबासनी2918735 वार्ड
बाड़मेरसिवाना2438725 वार्ड
प्रतापगढ़धरियावद1136820 वार्ड
अलवर कोटकासिम853820 वार्ड
नागौरबोरावड2497525 वार्ड
अलवरगोविंदगढ़1155220 वार्ड
नागौरजायल1621825 वार्ड
अलवरबहादुरपुर (किशनगढ़बास) 2111225 वार्ड
उदयपुरसेमारी1332720 वार्ड
जयपुर मनोहरपुर2028725 वार्ड

चूंकि वार्डों के गठन और परिसीमन की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को सौंपी गई है. ऐसे में स्वायत्त शासन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नवगठित नगर पालिका की मतदाता सूची भी तैयार करने की प्रारंभिक कार्रवाई कराएं. जब वार्ड प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाए, उस वक्त मतदाता सूचना का काम दोबारा नहीं करना पड़े. राज्य सरकार के इन निर्देशों से ये भी स्पष्ट है कि सरकार 2023 में इन नवगठित नगर पालिकाओं में चुनाव कराने के मूड में है.

पढ़ें: Ramgarh Municipality : नवगठित रामगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा, स्वायत्त विभाग ने जारी किया आदेश

वहीं बीते दिनों राज्य सरकार की बजट घोषणा 2022-23 पर जोधपुर की बालेसर-सत्ता को नगरपालिका घोषित किया था. लेकिन पिछली अधिसूचना में सिर्फ बालेसर ग्राम पंचायत को ही इसमें शामिल किया गया था. लेकिन ग्रामीणों और स्थानीय विधायक की मांग पर स्वायत्त शासन विभाग ने बालेसर-सत्ता नगरपालिका का विस्तार करते हुए आसपास की 5 से 10 किलोमीटर की परिधि की ग्राम पंचायत बालेसर दुर्गावता, जैतसर, जालंधर नगर, कुई इंदा, कुई जोधा, खारीबेरी और देवनगर को भी शामिल किया है. ऐसे में यहां अब 20 वार्ड के स्थान पर 35 वार्डों का गठन किया जाएगा.

जयपुर. राज्य सरकार ने 2023 में नवगठित 27 नगर पालिकाओं में चुनाव कराने का मन बना लिया है. प्रदेश में नवगठित 27 नगरीय निकाय में वार्डों का निर्धारण किया जा रहा है. बीते दिनों स्वायत्त शासन विभाग की ओर से नई नगर पालिकाओं में वार्डों का गठन और परिसीमांकन के निर्देश जारी किए गए. ताकि इन नगर पालिकाओं में चुनाव कराए जा सकें. वहीं अब 16 से 30 दिसंबर के बीच वार्डों के आरक्षण के लिए जिला स्तर पर लॉटरी निकाली (lottery for reservation in wards in Rajasthan) जाएगी.

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 6 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए पहले वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर पहले 27 नगरपालिकाओं का गठन किया गया और फिर प्रस्तावित वार्डों की संख्या निर्धारित की गई.

जिलानगर पालिकाजनसंख्याप्रस्तावित वार्ड संख्या
बीकानेरखाजूवाला1164520 वार्ड
सवाई माधोपुरबौंली1530025 वार्ड
अलवर टपूकड़ा947120 वार्ड
जोधपुरबालेसर सत्ता3191335 वार्ड
सीकर अजीतगढ़1541425 वार्ड
जालौररानीवाड़ा1259820 वार्ड
अलवर बड़ोद 16434 25 वार्ड
झुंझुनूगुढागौड़जी1336920 वार्ड
सीकरदातारामगढ़1833425 वार्ड
दौसामंडावर1648525 वार्ड
भीलवाड़ाहमीरगढ़ 1271320 वार्ड
पालीमारवाड़ जंक्शन1588025 वार्ड
अलवरनीमराना1516225 वार्ड
अलवर बड़ौदमेव1189320 वार्ड
उदयपुरऋषभदेव1353920 वार्ड
जयपुरनरायना 1586325 वार्ड
हनुमानगढ़टिब्बी1338720 वार्ड
नागौरबासनी2918735 वार्ड
बाड़मेरसिवाना2438725 वार्ड
प्रतापगढ़धरियावद1136820 वार्ड
अलवर कोटकासिम853820 वार्ड
नागौरबोरावड2497525 वार्ड
अलवरगोविंदगढ़1155220 वार्ड
नागौरजायल1621825 वार्ड
अलवरबहादुरपुर (किशनगढ़बास) 2111225 वार्ड
उदयपुरसेमारी1332720 वार्ड
जयपुर मनोहरपुर2028725 वार्ड

चूंकि वार्डों के गठन और परिसीमन की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को सौंपी गई है. ऐसे में स्वायत्त शासन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नवगठित नगर पालिका की मतदाता सूची भी तैयार करने की प्रारंभिक कार्रवाई कराएं. जब वार्ड प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाए, उस वक्त मतदाता सूचना का काम दोबारा नहीं करना पड़े. राज्य सरकार के इन निर्देशों से ये भी स्पष्ट है कि सरकार 2023 में इन नवगठित नगर पालिकाओं में चुनाव कराने के मूड में है.

पढ़ें: Ramgarh Municipality : नवगठित रामगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा, स्वायत्त विभाग ने जारी किया आदेश

वहीं बीते दिनों राज्य सरकार की बजट घोषणा 2022-23 पर जोधपुर की बालेसर-सत्ता को नगरपालिका घोषित किया था. लेकिन पिछली अधिसूचना में सिर्फ बालेसर ग्राम पंचायत को ही इसमें शामिल किया गया था. लेकिन ग्रामीणों और स्थानीय विधायक की मांग पर स्वायत्त शासन विभाग ने बालेसर-सत्ता नगरपालिका का विस्तार करते हुए आसपास की 5 से 10 किलोमीटर की परिधि की ग्राम पंचायत बालेसर दुर्गावता, जैतसर, जालंधर नगर, कुई इंदा, कुई जोधा, खारीबेरी और देवनगर को भी शामिल किया है. ऐसे में यहां अब 20 वार्ड के स्थान पर 35 वार्डों का गठन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.