ETV Bharat / state

वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए निर्वाचन विभाग के CEO ने सभी बीएलओ से की अपील

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 9:39 AM IST

राजस्थान में वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में मतदान प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा रहे, इसके लिए निर्वाचन आयोग के सीईओ प्रवीण गुप्ता ने सभी बीएलओ को पत्र लिखकर अपील की है. पत्र में कहा गया है कि सभी बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रह कर मतदाताओं को जोड़ने के लिए अपील भी करें.

election commission
election commission

जयपुर. वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में पिछली बार की तरह मतदान प्रतिशत कम नहीं हो, इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग चिंतित है. मतदान प्रतिशत किस तरह से बढ़ाया जाए, इसकी लेकर लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग के सीईओ प्रवीण गुप्ता ने सभी बीएलओ को व्यक्तिगत अर्द्ध-शासकीय पत्र के जरिए शत-प्रतिशत मतदान करवाने की अपील की है.

सीईओ की तरफ जारी किए इस अर्द्ध-शासकीय पत्र में कहा गया कि जिन मतदान केंद्रों का VTR 65 फीसदी से कम हो, वहां पूरे श्रम, धैर्य और समर्पण से काम करें. सभी बीएलओ हर शनिवार या रविवार को मतदान केंद्रों पर उपस्थित रह कर मतदाताओं को जोड़ने के लिए अपील की करें.

पढ़ें : Exclusive: 'वल्लभनगर की जीत को लेकर मैं आश्वस्त, दिल्ली तक संदेश पहुंचाना मेरा मकसद'- हनुमान बेनीवाल

क्या लिखा पत्र में- पत्र में कहा गया है कि सशक्त लोकतंत्र की धुरी मतदाता के वोट पर केंद्रीत होती है. उदयपुर जिले की वल्लभनगर और प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा में उपचुनाव को लेकर 30 अक्टूबर को मतदान होना है. बीएलओ वो कड़ी है जो निर्वाचन विभाग को मतदाता से सीधा जोड़ता है. मतदान प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका मील का पत्थर साबित हो सकती है. हमारा लक्ष्य है कि चुनावों में मतदान प्रतिशत में आशातीत वृद्धि हो. मैं आपसे व्यक्तिगत अपील करता हूं कि उपचुनाव के परिप्रेक्ष्य में सभी मतदान केन्द्रों पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए दृढ प्रयास करें. यह आपका और हमारा साझा संकल्प है.

पढ़ें : वल्लभनगर-धरियावद उपचुनाव : मेवाड़ में जुटे BJP के दिग्गज, पूनिया बोले- CM गहलोत की जादूगरी जनता 2023 से पहले बंद कर देगी

पत्र में आगे कहा गया है कि विशेष रूप से जिन मतदान केन्द्रों पर वीटीआर 65 प्रतिशत से कम है, वहां बीएलओ अपने सम्पूर्ण श्रम, बल, धैर्य और समर्पण से काम करें और विभाग की इस मुहिम में अपना अमूल्य योगदान दें. उन्होंने कहा कि शनिवार या रविवार को मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचना केन्द्र के रूप में स्थापित कर ईवीएम वीवीपेट से मतदान की प्रक्रिया वैध दस्तावेजों की सूची, मतदान के दौरान DO's & Dont's, कोविड सुरक्षा संबंधी पोस्टर, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रदर्शित मतदाता सूची, AMF, मतदाता मार्गदर्शिका, विशेष योग्यजन मतदाता दिशा-निर्देश, IT Apps की जानकारी ब्रोशर्स के माध्यम से साझा करेंगे.

खास कर विशेष योग्यजन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर उपलब्ध AMF की जानकारी देने के साथ-साथ ऑडियो-वीडियो बेल गाइड और मतदान केन्द्र पर पहुंचने में असमर्थ मतदाताओं को पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान की जानकारी दें. इसके साथ निःशुल्क परिवहन सेवा के बारे में बताएं. सीईओ ने इस बात को लेकर आशा जताई कि भारत निर्वाचन आयोग के मूल लक्ष्य-मंत्र कोई मतदाता ना छूटे के अनुरूप बीएलओ अपने मतदान बूथ पर शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान मतदाताओं को प्रेरित कर नया इतिहास बनाएंगे.

जयपुर. वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में पिछली बार की तरह मतदान प्रतिशत कम नहीं हो, इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग चिंतित है. मतदान प्रतिशत किस तरह से बढ़ाया जाए, इसकी लेकर लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग के सीईओ प्रवीण गुप्ता ने सभी बीएलओ को व्यक्तिगत अर्द्ध-शासकीय पत्र के जरिए शत-प्रतिशत मतदान करवाने की अपील की है.

सीईओ की तरफ जारी किए इस अर्द्ध-शासकीय पत्र में कहा गया कि जिन मतदान केंद्रों का VTR 65 फीसदी से कम हो, वहां पूरे श्रम, धैर्य और समर्पण से काम करें. सभी बीएलओ हर शनिवार या रविवार को मतदान केंद्रों पर उपस्थित रह कर मतदाताओं को जोड़ने के लिए अपील की करें.

पढ़ें : Exclusive: 'वल्लभनगर की जीत को लेकर मैं आश्वस्त, दिल्ली तक संदेश पहुंचाना मेरा मकसद'- हनुमान बेनीवाल

क्या लिखा पत्र में- पत्र में कहा गया है कि सशक्त लोकतंत्र की धुरी मतदाता के वोट पर केंद्रीत होती है. उदयपुर जिले की वल्लभनगर और प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा में उपचुनाव को लेकर 30 अक्टूबर को मतदान होना है. बीएलओ वो कड़ी है जो निर्वाचन विभाग को मतदाता से सीधा जोड़ता है. मतदान प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका मील का पत्थर साबित हो सकती है. हमारा लक्ष्य है कि चुनावों में मतदान प्रतिशत में आशातीत वृद्धि हो. मैं आपसे व्यक्तिगत अपील करता हूं कि उपचुनाव के परिप्रेक्ष्य में सभी मतदान केन्द्रों पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए दृढ प्रयास करें. यह आपका और हमारा साझा संकल्प है.

पढ़ें : वल्लभनगर-धरियावद उपचुनाव : मेवाड़ में जुटे BJP के दिग्गज, पूनिया बोले- CM गहलोत की जादूगरी जनता 2023 से पहले बंद कर देगी

पत्र में आगे कहा गया है कि विशेष रूप से जिन मतदान केन्द्रों पर वीटीआर 65 प्रतिशत से कम है, वहां बीएलओ अपने सम्पूर्ण श्रम, बल, धैर्य और समर्पण से काम करें और विभाग की इस मुहिम में अपना अमूल्य योगदान दें. उन्होंने कहा कि शनिवार या रविवार को मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचना केन्द्र के रूप में स्थापित कर ईवीएम वीवीपेट से मतदान की प्रक्रिया वैध दस्तावेजों की सूची, मतदान के दौरान DO's & Dont's, कोविड सुरक्षा संबंधी पोस्टर, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रदर्शित मतदाता सूची, AMF, मतदाता मार्गदर्शिका, विशेष योग्यजन मतदाता दिशा-निर्देश, IT Apps की जानकारी ब्रोशर्स के माध्यम से साझा करेंगे.

खास कर विशेष योग्यजन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर उपलब्ध AMF की जानकारी देने के साथ-साथ ऑडियो-वीडियो बेल गाइड और मतदान केन्द्र पर पहुंचने में असमर्थ मतदाताओं को पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान की जानकारी दें. इसके साथ निःशुल्क परिवहन सेवा के बारे में बताएं. सीईओ ने इस बात को लेकर आशा जताई कि भारत निर्वाचन आयोग के मूल लक्ष्य-मंत्र कोई मतदाता ना छूटे के अनुरूप बीएलओ अपने मतदान बूथ पर शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान मतदाताओं को प्रेरित कर नया इतिहास बनाएंगे.

Last Updated : Aug 15, 2022, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.