जयपुर.सोशल मीडिया पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जिला निर्वाचन विभाग ने जयपुर शहर से सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और हवा महल विधायक महेश जोशी को नोटिस दिया है. इन तीनों लोगों के ऊपर रात को ट्विटर पर एक्टिव होकर पोस्ट डालने का आरोप है.
बता दें कि बोहरा और राठौड़ को आचार संहिता के उल्लंघन का यह दूसरा नोटिस है. इससे पहले भी दोनों को नोटिस दिया जा चुका है. जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार विधायक महेश जोशी और रामचरण बोहरा ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहे. जबकि महेश जोशी ने जहां ट्विटर पर 1 पोस्ट डाली है. वहीं सांसद रामचरण बोहरा ने ट्विटर पर 25 और फेसबुक पर 4 पोस्ट डाली. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्विटर 9 पोस्ट डाली है.
भारत निर्वाचन विभाग के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डोर-टू- डोर कैंपेन, एसएमएस, व्हाट्सएप्प, फोन कॉल, ध्वनि यंत्रों से प्रचार-प्रसार निषेध है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी राजनीतिक संदेश डालने से पहले जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी से फ्री सर्टिफिकेशन आवश्यक है.
सांसद रामचरण बोहरा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और विधायक महेश जोशी ने इसका उल्लंघन किया है. आचार संहिता प्रभारी अधिकारी कनिष्क सैनी के जारी नोटिस में तीनों की पोस्ट का समय तारीखों के साथ दिया गया है. तीनों को नोटिस देकर 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.