ETV Bharat / state

Jaipur crime : बालकनी से गिरे बुजुर्ग की मौत, बेटे ने पत्नी पर लगाया धक्का देने का आरोप, मामला दर्ज - जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना

जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके में बालकनी से गिरने से एक बुजुर्ग जख्मी हो गए थे. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, अब इस मामले में बुजुर्ग के बेटे ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है.

Elderly man dies after falling from balcony
Elderly man dies after falling from balcony
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 1:11 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में चार दिन पहले एक बुजुर्ग बालकनी से गिरकर जख्मी हो गया था. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में बुजुर्ग के बेटे ने अपनी पत्नी के खिलाफ पिता को बालकनी से धक्का देने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि नारायण धाम कुंड रोड निवासी हनी गोयल ने परिवाद दिया है कि 11 अगस्त को सुबह 8 बजे उसकी पत्नी ने उससे और उसके पिता लतेश से झगड़ा किया था. लड़ाई-झगड़े के बीच स्नेहा ने उसके पिता लतेश को बालकनी से धक्का दे दिया और वे नीचे सड़क पर गिर गए थे. जिसकी वजह से उन्हे गंभीर चोटें आई और उपचार के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत बहुत खराब थी.

इसे भी पढ़ें - बुजुर्ग की मौत की गुत्थी उलझी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उठेगा पर्दा, जानें परिजनों का दावा

पुलिस की ओर से बताया गया कि इस घटना की जानकारी मिलने पर थाने से एक सिपाही को अस्पताल भेजा गया था, लेकिन डॉक्टर ने हालत अधिक खराब होने का हवाला देते हुए जख्मी लतेश गोयल से नहीं मिलने दिया. वहीं, 12 अगस्त को लतेश गोयल की उपचार के दौरान मौत होने की जानकारी मिली.

छह माह पहले हुई थी शादी - परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी शादी इस साल 15 फरवरी को स्नेहा डे से हुई थी. शादी के बाद से ही वो उससे और उसके पिता से लड़ाई-झगड़ा करने लगी थी. कई बार उसने तलाक देने और रुपए देने की भी डिमांड की और ऐसा नहीं करने पर जान देकर पिता-पुत्र को फंसाने की भी धमकी दी थी.

इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा - जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी के अनुसार परिवादी की रिपोर्ट और प्रारंभिक पड़ताल के बाद इस घटना को लेकर आईपीसी की धारा 323, 341 और 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच एसआई सतीशचंद को सौंपी गई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में चार दिन पहले एक बुजुर्ग बालकनी से गिरकर जख्मी हो गया था. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में बुजुर्ग के बेटे ने अपनी पत्नी के खिलाफ पिता को बालकनी से धक्का देने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि नारायण धाम कुंड रोड निवासी हनी गोयल ने परिवाद दिया है कि 11 अगस्त को सुबह 8 बजे उसकी पत्नी ने उससे और उसके पिता लतेश से झगड़ा किया था. लड़ाई-झगड़े के बीच स्नेहा ने उसके पिता लतेश को बालकनी से धक्का दे दिया और वे नीचे सड़क पर गिर गए थे. जिसकी वजह से उन्हे गंभीर चोटें आई और उपचार के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत बहुत खराब थी.

इसे भी पढ़ें - बुजुर्ग की मौत की गुत्थी उलझी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उठेगा पर्दा, जानें परिजनों का दावा

पुलिस की ओर से बताया गया कि इस घटना की जानकारी मिलने पर थाने से एक सिपाही को अस्पताल भेजा गया था, लेकिन डॉक्टर ने हालत अधिक खराब होने का हवाला देते हुए जख्मी लतेश गोयल से नहीं मिलने दिया. वहीं, 12 अगस्त को लतेश गोयल की उपचार के दौरान मौत होने की जानकारी मिली.

छह माह पहले हुई थी शादी - परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी शादी इस साल 15 फरवरी को स्नेहा डे से हुई थी. शादी के बाद से ही वो उससे और उसके पिता से लड़ाई-झगड़ा करने लगी थी. कई बार उसने तलाक देने और रुपए देने की भी डिमांड की और ऐसा नहीं करने पर जान देकर पिता-पुत्र को फंसाने की भी धमकी दी थी.

इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा - जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी के अनुसार परिवादी की रिपोर्ट और प्रारंभिक पड़ताल के बाद इस घटना को लेकर आईपीसी की धारा 323, 341 और 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच एसआई सतीशचंद को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.