जयपुर. शिवदासपुरा थाना इलाके में युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी भाई ने अपने छोटे भाई की नशे की लत से परेशान होकर दोस्त संग मिल वारदात को अंजाम दिया था.
थानाप्रभारी दौलत राम ने बताया कि गत 26 अगस्त को गोपीरामपुरा बरखेड़ा मार्ग पर एक युवक का शव मिला था. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. मृतक की पहचान निमोडिया निवासी कृष्ण मोहन उर्फ गणेश के रूप में हुई थी. पुलिस को जांच के दौरान मृतक के बड़े भाई हनुमान ने अपने दोस्त विजय शर्मा के साथ मिलकर कृष्ण मोहन की हत्या करना कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसका भाई मादक पदार्थ स्मैक का आदी था और कोई काम-धंधा नहीं करता था. पैसे नहीं देने पर वह वृद्ध माता-पिता से मारपीट करता था.
हत्या के पीछे का कारण: पूछताछ के दौरान आरोपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि वह परिवार में अकेला कमाने वाला शख्स है. वहीं छोटा भाई अपने नशे के लिए रोजाना पैसे उड़ाता था. कई बार उसे समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ. वह नशे के लिए पैसे नहीं देने पर घरवालों से मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी भी देता था. इससे परेशान होकर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर कृष्ण मोहन की हत्या की.
पढ़ें: भरतपुर : पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, मंगेतर ही निकला भाई का हत्यारा
ऐसी स्थिति में अन्य कोई विकल्प नहीं बचने पर आरोपी भाई हनुमान ने अस्पताल में ही काम करने वाले अपने दोस्त विजय कुमार शर्मा को घर की स्थिति एवं गणेश के कारनामों के बारे में बताया. दोनों ने उसको ठिकाने लगाने की व्यूहरचना तैयार की. दूसरे आरोपी विजय कुमार शर्मा ने भी प्रारम्भिक पूछताछ में इन्हीं तथ्यों पर अपना जुर्म कबूला. जिस पर पुलिस ने मृतक के बड़े भाई हनुमान व उसके सहयोगी विजय को गिरफ्तार कर लिया.