जयपुर. ईद-उल-अजहा का त्योहार गुरुवार को प्रदेश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस मौके पर राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश की अलग-अलग ईदगाहों, मस्जिदों और दरगाहों में ईद की विशेष नमाज अदा की जाएगी. राजधानी जयपुर के दिल्ली हाईवे पर मुख्य ईदगाह में सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी. वहीं जौहरी बाजार इलाके की जामा मस्जिद में 6ः30 बजे नमाज होगी. ईद-उल-अजहा के त्योहार को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अलग ही रौनक नजर आ रही है.
बाजारों में दिखी रौनकः ईद-उल-अजहा के त्योहार को लेकर राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर खानू खान बुधवाली ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मिलजुलकर मनाना चाहिए. हम लोगों को चाहिए भी किसी इंसान या पड़ोसी को कोई तकलीफ नहीं हो, स्वच्छता का हम लोगों को पूरा ख्याल रखना चाहिए.
पढ़ें: Bakrid 2023: बकरीद की तैयारियां जोरों पर, जयपुर की मंडियों में दिखा महंगाई का असर
वहीं राजधानी जयपुर के बाजारों में भी इस मौके पर रौनक नजर आई. लोग खरीदारी के लिए बाजारों में निकले, वहीं शहर की विभिन्न बकरा मंडी में भी आखिरी मौके तक लोग कुर्बानी के लिए बकरे खरीदते हुए नजर आए. इस बार बकरों की बाजार में कम सप्लाई होने के कारण 10000 से लेकर 500000 रुपए तक की कीमत तक इनका सौदा हुआ. नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी अधिकारी फील्ड में रहेंगे. एडिशनल कमिश्नर द्वितीय कुंवर राष्ट्रदीप करेंगे सुरक्षा व्यवस्था का सुपरविजन.