जयपुर. राजस्थान में बिपरजॉय का असर बरकरार है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. कई जगह पर भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार को 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में कई जिलों में हो रही बारिश के बीच तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार चक्रवाती तूफान के असर से प्रदेश के कई जिलों में भारी और अति भारी बारिश दर्ज की गई है. फिलहाल यह सिस्टम डिप्रेशन के रूप में जोधपुर से 100 किलोमीटर पूर्व दिशा की ओर पाली की तरफ बना हुआ है. यह सिस्टम धीरे-धीरे उत्तर पूरब दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. कई जिलों में 200 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. बारिश का दौर अभी भी जारी है. अजमेर, उदयपुर संभाग में अभी भी भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जयपुर भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम केंद्र के मुताबिक आज से भारी बारिश की गतिविधियां कम होती हुई दिखाई देंगी.
बीते 24 घंटे की बात की जाए तो अजमेर में 163 एमएम, भीलवाड़ा में 157 एमएम, बूंदी में 142 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 150 एमएम, जालोर में 165 एमएम, जोधपुर में 74 एमएम, नागौर में 121 एमएम, पाली में 310 एमएम बारिश हुई है. वहीं, राजसमंद में 385 एमएम, सिरोही में 345 एमएम, टोंक में 315 एमएम, उदयपुर में 130 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारीः मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, नागौर और पाली जिले में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बारां, बूंदी, दौसा, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक जिले में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है. तेज बारिश और तेज हवाओं के चलते कच्चे घर, दीवारें, बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से नुकसान होने की संभावना है. सभी लोगों से अपील की गई है कि सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे नहीं बैठें.
अधिकतम तापमानः प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 24.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 37 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, पिलानी में 33.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, बाड़मेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 28 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है.
पढ़ेंः उदयपुर संभाग में भी झमाझम बारिश से नदी व नाले का जलस्तर उफान पर, दो की मौत
इसी प्रकार श्रीगंगानगर में 39 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.4 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 25.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, सवाई माधोपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है. कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं तालाब लबालब भरे हुए नजर आ रहे हैं. राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों के साथ येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी जयपुर में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
पढ़ेंः मौसम विभाग की चेतावनी : 19 और 20 जून को भी हो सकती है भारी बारिश, इन जगहों से रहें दूर
सवाईमाधोपुर में बारिश शुरूः सवाई माधोपुर जिले में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं मौसम विभाग की ओर से 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. रविवार सुबह से ही सवाई माधोपुर मुख्यालय पर रुक-रुक कर बारिश का दौर चला. रविवार देर रात से तेज हवाओं के साथ सुबह तक बारिश का दौर चला. जिले में 381 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश होने से जिले के कई बांधों में पानी की आवक दर्ज की गई. वहीं, डील बांध में 20 एमएम, मानसरोवर बांध में 40 एमएम, देवपुरा बांध में 28 एमएम, पांचोलास बांध में 20 एमएम, खंडार क्षेत्र में 34 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें.
धौलपुर में भी बारिशः जिले में सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. दोपहर में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हो गई. बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के असर को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. प्रशासनिक अधिकारियों ने आपदा प्रबंधन के इंतजाम माकूल रूप से करने और एसडीआरएफ को मुस्तैदी से तैनात रहने के निर्देश दिए हैं.