जयपुर. प्रदेश में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है. इस मंत्रिमंडल में युवा और अनुभवी विधायकों का सम्मिश्रण देखने को मिला. यही नहीं शैक्षणिक योग्यता में इक्का दुक्का को छोड़कर सभी ग्रेजुएट, प्रोफेशनल ग्रेजुएट यहां तक की डॉक्टर, इंजीनियर भी हैं.
15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद पर भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री पद पर दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के शपथ ग्रहण करने के बाद से मंत्रिमंडल को लेकर चल रही अटकलों पर शनिवार को विराम लगा. प्रदेश के नए मंत्री परिषद में न सिर्फ जातिगत संतुलन का ध्यान रखा गया है, बल्कि मंत्रियों की एजुकेशन पर भी फोकस किया गया. खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजनीतिक विज्ञान में स्नातक किया हुआ है, जबकि डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने लंदन से फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा और जयपुर में पीएचडी की डिग्री हासिल की. इसी तरह डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी होल्डर हैं.
वहीं, अब मंत्रिमंडल में भी एजुकेशन फैक्टर को कुछ हद तक ध्यान में रखा गया है. मंत्रिमंडल में शामिल हुए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सबसे उम्रदराज भी हैं और सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे भी हैं. किरोड़ी लाल ने एमबीबीएस यानी मेडिकल साइंस में डॉक्टरी की हुई है. वहीं, 52 वर्षीय डॉ. मंजू बाघमार पीएचडी होल्डर हैं. इस मंत्रिमंडल में मदन दिलावर और कन्हैयालाल इंजीनियरिंग, जबकि जोगाराम पटेल, अविनाश गहलोत, हेमंत मीणा और जवाहर सिंह एलएलबी किए हुए हैं. इस मंत्रिमंडल में तीन मंत्री ऐसे भी हैं, जिन्होंने स्कूल के आगे की पढ़ाई ही नहीं की.
मंत्री, उनकी उम्र और शैक्षणिक योग्यता
- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा : 71 : एमबीबीएस
- गजेंद्र सिंह खींवसर : 65 : स्नातक
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ : 53 : स्नातक
- बाबूलाल खराड़ी : 56 : हायर सेकेंडरी
- मदन दिलावर : 64 : इंजीनियरिंग
- जोगाराम पटेल : 55 : एलएलबी
- सुरेश सिंह रावत : 40 : स्नातक
- अविनाश गहलोत : 41 : एलएलबी
- जोराराम कुमावत : 59 : सातवीं
- हेमंत मीणा : 44 : एलएलबी
- कन्हैया लाल : 54 : सिविल इंजीनियर
- सुमित गोदारा : 52 : पोस्ट ग्रेजुएट
- संजय शर्मा : 54 : स्नातक
- गौतम दक : 45 : स्नातक
- झाबर सिंह खर्रा : 67 : स्नातक
- सुरेंद्र पाल टीटी : 71 : स्नातक
- हीरालाल नागर : 63 : स्नातक
- ओटाराम देवासी : 58 : सेकेंडरी
- डॉ मंजू बाघमार : 52 : पीएचडी
- विजय सिंह : 53 : स्नातक
- के के बिश्नोई : 46 : स्नातक
- जवाहर सिंह बेढम : 55 : एलएलबी