ETV Bharat / state

राजस्थान रोडवेज अपनी वेबसाइट के माध्यम से नाकारा बसों का करेगा ई-ऑक्शन - Jaipur news

राजस्थान रोडवेज द्वारा नाकारा बसों की नीलामी रोडवेज की वेबसाइट के माध्यम से ई-ऑक्शन के जरिए होगी. ई-ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. अजमेर कार्यशाला में वर्तमान में 20 नाकारा बसों का ई-ऑक्शन किया जाएगा.

E auction of roadways buses, rajasthan roadways useless buses
राजस्थान रोडवेज की नकारा बसों की नीलामी
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 9:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से नाकारा बसों का राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट के माध्यम से ई-ऑक्शन करने का निर्णय लिया गया है.

राजस्थान रोडवेज की वित्तीय सलाहकार वीना गुप्ता के मुताबिक राजस्थान रोडवेज द्वारा नाकारा बसों की नीलामी में भाग लेने वाले निविदा दाताओं की सुविधा के लिए नाकारा बसों का ई-ऑक्शन करने का निर्णय लिया गया है. ऑक्शन राजस्थान रोडवेज की ऑक्शन वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा. ई-ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. अजमेर कार्यशाला में वर्तमान में 20 नाकारा बसों का ई-ऑक्शन किया जाएगा.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बाड़मेर-जोधपुर मार्ग पर संचालित बस में एवजी चालक ड्यूटी पर होने की सूचना आमजन से मिलने पर जांच कराई गई, जिसमें ड्यूटी ड्राइवर की जगह एवजी पाया गया. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक बाड़मेर- जोधपुर मार्ग पर संचालित बस में एवजी (स्टैफनी) चालक ड्यूटी पर होने की सूचना आमजन से मिलने पर बस नंबर आरजे 04 PA 2606 की जांच जोधपुर की चेकिंग टीम से करवाई गई.

पढ़ें- प्रदेश की बहुओं को पंचायत चुनाव और नौकरी में आरक्षण का लाभ नहींः HC

जिसमें ड्यूटी ड्राइवर राजेंद्र कुमार की जगह लीलाराम एवजी पाया गया. बस में ड्यूटी पर पाए गए चालक लीलाराम पर कानूनी कार्रवाई करने और ड्यूटी चालक राजेंद्र कुमार और परिचालक धापू चौधरी पर अनुशासन कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. सूचना देने वाले आमजन को एवजी को पकड़ने में सहयोग के लिए राजस्थान रोडवेज प्रबंधन की ओर से धन्यवाद दिया गया.

हाल ही में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से आमजन और यात्रियों से बसों में मूल रूप से पदस्थापित चालक और परिचालक के स्थान पर एवजी (स्टैफनी) व्यक्तियों द्वारा ड्यूटी की जा रही है. उसकी सूचना मुख्यालय कंट्रोल रूम टोल फ्री नंबर पर देने की अपील की गई थी.

जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से नाकारा बसों का राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट के माध्यम से ई-ऑक्शन करने का निर्णय लिया गया है.

राजस्थान रोडवेज की वित्तीय सलाहकार वीना गुप्ता के मुताबिक राजस्थान रोडवेज द्वारा नाकारा बसों की नीलामी में भाग लेने वाले निविदा दाताओं की सुविधा के लिए नाकारा बसों का ई-ऑक्शन करने का निर्णय लिया गया है. ऑक्शन राजस्थान रोडवेज की ऑक्शन वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा. ई-ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. अजमेर कार्यशाला में वर्तमान में 20 नाकारा बसों का ई-ऑक्शन किया जाएगा.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बाड़मेर-जोधपुर मार्ग पर संचालित बस में एवजी चालक ड्यूटी पर होने की सूचना आमजन से मिलने पर जांच कराई गई, जिसमें ड्यूटी ड्राइवर की जगह एवजी पाया गया. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक बाड़मेर- जोधपुर मार्ग पर संचालित बस में एवजी (स्टैफनी) चालक ड्यूटी पर होने की सूचना आमजन से मिलने पर बस नंबर आरजे 04 PA 2606 की जांच जोधपुर की चेकिंग टीम से करवाई गई.

पढ़ें- प्रदेश की बहुओं को पंचायत चुनाव और नौकरी में आरक्षण का लाभ नहींः HC

जिसमें ड्यूटी ड्राइवर राजेंद्र कुमार की जगह लीलाराम एवजी पाया गया. बस में ड्यूटी पर पाए गए चालक लीलाराम पर कानूनी कार्रवाई करने और ड्यूटी चालक राजेंद्र कुमार और परिचालक धापू चौधरी पर अनुशासन कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. सूचना देने वाले आमजन को एवजी को पकड़ने में सहयोग के लिए राजस्थान रोडवेज प्रबंधन की ओर से धन्यवाद दिया गया.

हाल ही में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से आमजन और यात्रियों से बसों में मूल रूप से पदस्थापित चालक और परिचालक के स्थान पर एवजी (स्टैफनी) व्यक्तियों द्वारा ड्यूटी की जा रही है. उसकी सूचना मुख्यालय कंट्रोल रूम टोल फ्री नंबर पर देने की अपील की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.