जयपुर. राजधानी जयपुर के बिंदायका इलाके की एक स्कूल में डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने पहुंचे भय सिंह से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. भय सिंह दिल्ली में केमिकल और पेट्रोकेमिकल विभाग में MTS के पद पर काम कर रहा था. उसे दिल्ली से जयपुर MTS भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठने के लिए दो युवकों ने एक-एक लाख रुपए देने का वादा किया था. पकड़े जाने से पहले वह एक बार परीक्षा दे चुका था और इसके बदले एक लाख रुपए भी ले लिए थे. भय सिंह से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. बता दें कि भय सिंह को 3 मई को पुलिस ने सूरज प्रकाश मीणा की जगह परीक्षा देने जाते समय पकड़ा था.
आमेर थाने के एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने करौली जिले के देदरोली गांव निवासी भय सिंह को MTS भर्ती परीक्षा के दौरान 3 मई को परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान पकड़ा था. उसके जेब में विक्रम मीणा और सूरज प्रकाश मीणा नाम के दो आधार कार्ड मिले थे. दोनों आधार कार्ड पर भय सिंह की फोटो लगी थी. पूछताछ में उसने बताया कि पिछले साल दिसंबर में उसने दिल्ली में केमिकल एवं पेट्रोकेमिकल विभाग में MTS के पद पर ज्वॉइनिंग की थी.
पढ़ें : Dummy Candidate Arrested in Bharatpur: आशिक की जगह कानपुर से परीक्षा देने आया ऋषभ, पुलिस ने दबोचा
दोस्तों ने दिया था ऑफर : भय सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इस साल 1 मई को उसके पास उसके दोस्त राहुल और विनोद का कॉल आया और उन्होंने दो अभ्यर्थियों की जगह डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने की एवज में प्रति अभ्यर्थी एक-एक लाख रुपए देने की बात कही. दो मई को जयपुर आने पर राहुल मीणा और लोकेश मीणा ने उसे विक्रम मीणा के नाम का आधार कार्ड, प्रवेश पत्र और एक लाख रुपए दिए. वह 3 मई को कूकस स्थित जेईसी कॉलेज पहुंचा और वहां विक्रम मीणा की जगह परीक्षा दी.
बिंदायका में परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया : इसके बाद राहुल मीणा और लोकेश मीणा उसे बिंदायका स्थित अरविंदो इंटरनेशनल स्कूल ले गए और सूरज प्रकाश मीणा के नाम का आधार कार्ड और प्रवेश पत्र देकर परीक्षा देने भेज दिया. जहां गेट पर तैनात कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया. बिंदायका थाना पुलिस की सूचना पर आमेर थाने के एएसआई राजेंद्र कुमार ने बिंदायका पहुंचे और अब कूकस स्थित कॉलेज में फर्जी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने का मामला आमेर थाने में दर्ज करवाया गया है. अब पुलिस दोनों मूल अभ्यर्थियों के साथ ही भय सिंह से सौदा करने वाले लोकेश मीणा और राहुल मीणा की तलाश में जुटी है.