जयपुर. बारिश का पानी रेलवे पटरियों पर भर जाने से दुर्घटना होने का खतरा बन जाता है। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने बारिश के मौसम में कई रेलगाड़ियों को रद्द किया है. मध्य रेलवे पर भारी बारिश के कारण स्टेशनों के मध्य पानी भरने और कटाव के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है. जिससे आठ रेलसेवाओं को रद्द किया गया है.
पढ़ें- जयपुर-रींगस रेल मार्ग के सीआरएस इंस्पेक्शन की अवधि खत्म... अब यार्ड रिमॉडलिंग के बाद ही चलेगी ट्रेन
रद्द की गई रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 14806 बाड़मेर-यशवंतपुर 9 अगस्त को रद्द
2. गाड़ी संख्या 14805 यशवंतपुर-बाड़मेर 12 अगस्त को रद्द
3. गाड़ी संख्या 82653 यशवंतपुर-जयपुर 8 अगस्त को रद्द
4. गाड़ी संख्या 82654 जयपुर-यशवंतपुर 10 अगस्त को रद्द
5. गाड़ी संख्या 12940 जयपुर-पुणे 10 अगस्त को रद्द
6. गाड़ी संख्या 12939 पुणे-जयपुर 11 अगस्त को रद्द
7. गाड़ी संख्या 16210 मैसूर-अजमेर 8 अगस्त को रद्द
8. गाड़ी संख्या 16209 अजमेर-मैसूर 11 अगस्त को रद्द
पढ़ें- भरतपुर के लुधावई टोल नाके पर अवैध वसूली, एसीबी को कार्रवाई के निर्देश
हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार पानी के निकास की व्यवस्था की जा रही है. ताकि जल्द से जल्द रेल सेवाओं को वापस सुचारु किया जा सके. इसके लिए रेलवे अधिकारी लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं.