जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत पहला परिणाम आ चुका है. प्रदेश में भाजपा का खाता खुल गया. राजस्थान के नवगठित दूदू जिले की दूदू सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर हार चुके हैं. ये सीट भाजपा के कब्जे में चली गई. भाजपा के प्रेमचंद बैरवा ने यहां से जीत हासिल करते हुए बाबूलाल नागर को हराया है. बीजेपी के प्रत्याशी को 114926 और कांग्रेस प्रत्याशी को 79627 मत मिले. इस तरह, दूदू से बीजेपी के प्रेमचंद बैरवा ने 35299 वोटों से जीत हालिस की है.
बता दें कि 14 टेबलों पर 20 राउंड में दूदू विधानसभा सीट की काउंटिंग हुई है. ये सीट कांग्रेस का गढ़ कहलाती है. कांग्रेस ने बाबूलाल नागर पर पांचवी बार दांव लगाया था. इससे पहले कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने दूदू को जिला बनाकर मतदाताओं को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया था, लेकिन सारे प्रयास धराशायी हो गए और भाजपा ने प्रदेश में पहली जीत के साथ दूदू पर कब्जा जमाया है.
2018 में भी दोनों हुए थे आमने-सामने : बता दें कि राजस्थान के नव गठित दूदू जिले में यह पहला चुनाव है. इस सीट पर कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक बाबूलाल नागर पर भरोसा जताया था. बता दें कि वो चार बार यहां से विधायक रहे चुके हैं और पांचवीं बार मैदान में थे, लेकिन भाजपा के प्रेमचंद बैरवा से चुनाव हार चुके हैं. गौर हो कि यहां पर हुए पिछले नौ चुनावों में कांग्रेस सात बार और भाजपा दो बार जीती है, लेकिन इस बार जीत से भाजपा को दूदू में संजीवनी मिली है. वहीं, बाबूलाल नागर मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल नागर ने वर्तमान भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा को ही हराया था.