जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और आए दिन पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही ताजा मामला सामने आया करधनी थाना इलाके में जहां गुरुवार देर रात 11:30 बजे ड्रग्स माफियाओं की जानकारी जुटाने के लिए गए डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम वेस्ट के कॉन्स्टेबल पर हमला कर उसकी कार में तोड़फोड़ की गई.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कॉन्स्टेबल भाग्यवर्धन सिंह ने देर रात करधनी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कॉन्स्टेबल भाग्यवर्धन डीएसपी वेस्ट में तैनात हैं, जो जयपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं की जानकारी जुटाने के लिए गुरुवार शाम को निवारू रोड गए थे. जब वह सूचना जुटाने के बाद देर रात लौट रहे थे, तब निवारू पुलिया के पास पीछे से तेज रफ्तार में आई हरियाणा नंबर की एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिस पर भाग्यवर्धन कार से नीचे उतर कर टक्कर मारने वाली कार के चालक से बात करने लगे. तभी कार में सवार एक युवक बाहर उतरा और खुद को हरियाणा के एक एसएसपी का भाई बता कर भाग्यवर्धन के साथ मारपीट करने लगा.
कॉन्सटेबल की कार में की तोड़फोड़ - कार में सवार युवक और चालक द्वारा मारपीट किए जाने पर भाग्यवर्धन जैसे-जैसे दोनों बदमाशों के चंगुल से छूट कर अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हुए. इस दौरान बदमाशों ने उसका पीछा करना जारी रखा और फोन करके अपने कुछ और साथियों को भी बुला लिया. वैधजी का चौराहा के पास दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने भाग्यवर्धन की कार के आगे अपनी कार लगाकर रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने भाग्यवर्धन को कार से नीचे उतार कर उसके साथ जमकर मारपीट की और कार में भी तोड़फोड़ कर डाली. भाग्यवर्धन की कार में तोड़फोड़ कर और उसे घायल करने के बाद बदमाश अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए. भाग्यवर्धन ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और करधनी थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिसकर्मी भाग्यवर्धन को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे.
फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर और बदमाशों के गाड़ियों के नंबर के आधार पर उनकी तलाश करना शुरू किया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालने में जुटी है. गौरतलब है कि बुधवार को करधनी थाना क्षेत्र में ही खोरा बीसल चौकी पर पूछताछ के लिए लाया गया एक संदिग्ध कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमला कर कांस्टेबल को खाई में धक्का दे फरार हो गया था. जिसका अभी तक पुलिस कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है.