ETV Bharat / state

Special : स्मार्ट सिटी जयपुर की पेयजल व्यवस्था की तस्वीर...साईकिल से पानी ढोने को मजबूर लोग - Jaipur Drinking Water Problem

जयपुर के आमेर, जयसिंहपुरा खोर, जवाहरनगर और खो-नागोरियान और परकोटा इलाके में पेयजल संकट हल होने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों को अमृत जल योजना के तहत बीसलपुर का पानी आने के सब्जबाग तो दिखाए जाते हैं लेकिन योजना अभी अधूरी है. ऐसे में शहर के कई इलाकों में सरकारी टैंकर के लिए पांच-छह दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. मजबूर लोग साईकिल से भी पानी ढो रहे हैं.

jaipur news, amber news, rajasthan news, pinkcity, wallcity jaipur, Drinking water crisis in Jaipur,  Amrit Jal Yojana
स्मार्ट शहर की पेयजल व्यवस्था खराब
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:54 PM IST

जयपुर. देशभर में राजस्थान एक रेगिस्तानी प्रदेश के रूप में जाना जाता है. हर साल यहां पानी की समस्या भी बनी रहती है. जन स्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के सामने लोगों तक पीने का पानी पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती रही है. प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार रही हो उसे इस चुनौती का सामना करना ही पड़ता है. सरकार अपने स्तर पर प्रयास जरूर करती है कि लोगों तक स्वच्छ पीने का जल पहुंचाया जाए. दूसरी ओर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से 24 घंटे पानी की सप्लाई की बात की जाती रही है, हालांकि यह अभी दूर की कौड़ी ही है.

जयपुर के कुछ इलाकों में पेयजल संकट

24 घंटे पानी अभी दूर की कौड़ी

विभाग के सामने 24 घंटे पानी सप्लाई करने में सबसे बड़ी बाधा पर्याप्त जल स्त्रोत, इन्फ्राट्रक्चर और बजट को लेकर है. प्रदेश की राजधानी होने के बावजूद भी जयपुर शहर में कई इलाकों में अभी भी पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. शहर में 24 घंटे पानी सप्लाई के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया गया है. अमृत जल योजना के नाम से इस पायलट प्रोजेक्ट का काम भी शुरू कर दिया गया है. अमृत जल योजना के जरिए चारदीवारी में एक क्षेत्र में 24 घंटे पानी सप्लाई की जाएगी. फिलहाल इसके लिए पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है. मार्च 2021 तक इस काम के पूरा हो जाने की संभावना है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई अमृत जल योजना से 11000 घरों तक 24 घंटे पानी पहुंचाया जाएगा और करीब एक लाख लोगों को इससे फायदा होगा.

अमृत जल योजना में बजट बड़ी समस्या

जयपुर शहर के अधीक्षण अभियंता उत्तर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि जयपुर शहर में 24 घंटे पानी सप्लाई करने के लिए कई समस्याएं हैं. सबसे बड़ी समस्या प्राप्त पानी की मात्रा और वितरण व्यवस्था को लेकर है. बजट भी एक बड़ी समस्या है. जब इन समस्याओं का समाधान होगा तभी 24 घंटे पानी सप्लाई किया जा सकता है. जयपुर शहर में पानी सप्लाई के लिए एक ही जल स्त्रोत और वह है बीसलपुर का बांध.

jaipur news, amber news, rajasthan news, pinkcity, wallcity jaipur, Drinking water crisis in Jaipur,  Amrit Jal Yojana
जयपुर को बीसलपुर बांध से सप्लाई होता है पानी

बीसलपुर बांध है जयपुर का मुख्य स्रोत

बीसलपुर बांध से ही जयपुर शहर के लोगों को पानी पिलाया जा रहा है. वर्तमान में बीसलपुर बांध से प्रतिदिन जयपुर शहर के लिए 470 एमएलडी पानी लिया जा रहा है, इसके अलावा 138 एमएलडी पानी ट्यूबवैलों से लिया जा रहा है. इस तरह से जयपुर शहर में प्रतिदिन 608 एमएलडी पानी सप्लाई किया जा रहा है. इसमे से 20 फीसदी पानी छीजत में चला जाता है.

जयपुर शहर में प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की सप्लाई

अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि जयपुर शहर में भी ऐसे कई इलाके हैं जहां 24 घंटे पानी सप्लाई किया जा सकता है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या पर्याप्त पानी की मात्रा को लेकर है. जयपुर शहर में नो चौकड़ी बनी हुई है और हर चौकड़ी में जयपुर शहर में नो चौकड़ी बनी हुई है और हर चौकड़ी में चार से पांच लाख लोग रहते हैं. एक व्यक्ति के लिए प्रतिदिन 135 लीटर पानी सप्लाई किया जाता है. राठौड़ ने कहा कि 24 घंटे पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन में आधुनिक वॉल, रिंग फेन्सिंग, मीटर और लीकेज सिस्टम की आवश्यकता होगी. 24 घंटे पानी सप्लाई करने से पानी का दुरुपयोग कम होगा क्योंकि लोगों के पानी उपयोग का समय बढ़ जाता है और सीमित समय में पानी का उपयोग करने से उसका वेस्टेज ज्यादा होता है.

jaipur news, amber news, rajasthan news, pinkcity, wallcity jaipur, Drinking water crisis in Jaipur,  Amrit Jal Yojana
जयपुर के कई इलाकों में टैंकर से पेयजल सप्लाई

दिल्ली रोड पर स्थित इलाकों में नहीं हो रहा पानी सप्लाई

हालांकि पीएचईडी विभाग 24 घंटे पानी सप्लाई की व्यवस्था पर काम कर रहा है, लेकिन अभी भी शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहां अब तक बीसलपुर का पानी नहीं पहुंचा है. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वे टैंकर मंगाकर पानी की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. जवाहर नगर, जयसिंह पुरा खोर, आमेर, खो नागोरियान, चारदिवारी के कुछ क्षेत्र सहित ऐसे कई इलाके हैं जहां अभी भी पानी को लेकर बड़ी समस्या है. जिन इलाकों में अब तक बीसलपुर का पानी नहीं पहुंचा है वहां विभाग की ओर से टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाता है लेकिन वह नाकाफी है.

jaipur news, amber news, rajasthan news, pinkcity, wallcity jaipur, Drinking water crisis in Jaipur,  Amrit Jal Yojana
साइकिल से पानी ढोने को मजबूर क्षेत्रवासी

पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खासकर महिलाएं इससे ज्यादा दुखी हैं. इनका कहना है कि न तो नहाने के लिए पानी है और ना ही पीने के लिए. आरोप है कि सरकार के लिए ये लोग वोट देते हैं लेकिन सरकार इनके लिए कुछ नहीं करती. सरकारी टैंकर से पानी सप्लाई किया जाता है लेकिन यह टैंकर कब आता है इसका कोई समय तय नहीं है, इसलिए उन्हें पूरे दिन ही घर पर रहना पड़ता है. 4 से 5 दिन बाद टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाता है, कई बार खाना बनाने के लिए भी पानी नहीं होता. प्रतिदिन कम से कम 2 टैंकर पानी यहां आने चाहिए तब जाकर उनका काम पूरा हो सकता है. कई लोगों ने कहा कि उनके इलाके में बरसों से पानी की समस्या बनी हुई है, लिहाजा उन्हें दूर जाकर मोटरसाइकिल या साइकिल से पानी लाकर काम चलाना पड़ता है.

जयपुर. देशभर में राजस्थान एक रेगिस्तानी प्रदेश के रूप में जाना जाता है. हर साल यहां पानी की समस्या भी बनी रहती है. जन स्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के सामने लोगों तक पीने का पानी पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती रही है. प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार रही हो उसे इस चुनौती का सामना करना ही पड़ता है. सरकार अपने स्तर पर प्रयास जरूर करती है कि लोगों तक स्वच्छ पीने का जल पहुंचाया जाए. दूसरी ओर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से 24 घंटे पानी की सप्लाई की बात की जाती रही है, हालांकि यह अभी दूर की कौड़ी ही है.

जयपुर के कुछ इलाकों में पेयजल संकट

24 घंटे पानी अभी दूर की कौड़ी

विभाग के सामने 24 घंटे पानी सप्लाई करने में सबसे बड़ी बाधा पर्याप्त जल स्त्रोत, इन्फ्राट्रक्चर और बजट को लेकर है. प्रदेश की राजधानी होने के बावजूद भी जयपुर शहर में कई इलाकों में अभी भी पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. शहर में 24 घंटे पानी सप्लाई के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया गया है. अमृत जल योजना के नाम से इस पायलट प्रोजेक्ट का काम भी शुरू कर दिया गया है. अमृत जल योजना के जरिए चारदीवारी में एक क्षेत्र में 24 घंटे पानी सप्लाई की जाएगी. फिलहाल इसके लिए पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है. मार्च 2021 तक इस काम के पूरा हो जाने की संभावना है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई अमृत जल योजना से 11000 घरों तक 24 घंटे पानी पहुंचाया जाएगा और करीब एक लाख लोगों को इससे फायदा होगा.

अमृत जल योजना में बजट बड़ी समस्या

जयपुर शहर के अधीक्षण अभियंता उत्तर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि जयपुर शहर में 24 घंटे पानी सप्लाई करने के लिए कई समस्याएं हैं. सबसे बड़ी समस्या प्राप्त पानी की मात्रा और वितरण व्यवस्था को लेकर है. बजट भी एक बड़ी समस्या है. जब इन समस्याओं का समाधान होगा तभी 24 घंटे पानी सप्लाई किया जा सकता है. जयपुर शहर में पानी सप्लाई के लिए एक ही जल स्त्रोत और वह है बीसलपुर का बांध.

jaipur news, amber news, rajasthan news, pinkcity, wallcity jaipur, Drinking water crisis in Jaipur,  Amrit Jal Yojana
जयपुर को बीसलपुर बांध से सप्लाई होता है पानी

बीसलपुर बांध है जयपुर का मुख्य स्रोत

बीसलपुर बांध से ही जयपुर शहर के लोगों को पानी पिलाया जा रहा है. वर्तमान में बीसलपुर बांध से प्रतिदिन जयपुर शहर के लिए 470 एमएलडी पानी लिया जा रहा है, इसके अलावा 138 एमएलडी पानी ट्यूबवैलों से लिया जा रहा है. इस तरह से जयपुर शहर में प्रतिदिन 608 एमएलडी पानी सप्लाई किया जा रहा है. इसमे से 20 फीसदी पानी छीजत में चला जाता है.

जयपुर शहर में प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की सप्लाई

अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि जयपुर शहर में भी ऐसे कई इलाके हैं जहां 24 घंटे पानी सप्लाई किया जा सकता है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या पर्याप्त पानी की मात्रा को लेकर है. जयपुर शहर में नो चौकड़ी बनी हुई है और हर चौकड़ी में जयपुर शहर में नो चौकड़ी बनी हुई है और हर चौकड़ी में चार से पांच लाख लोग रहते हैं. एक व्यक्ति के लिए प्रतिदिन 135 लीटर पानी सप्लाई किया जाता है. राठौड़ ने कहा कि 24 घंटे पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन में आधुनिक वॉल, रिंग फेन्सिंग, मीटर और लीकेज सिस्टम की आवश्यकता होगी. 24 घंटे पानी सप्लाई करने से पानी का दुरुपयोग कम होगा क्योंकि लोगों के पानी उपयोग का समय बढ़ जाता है और सीमित समय में पानी का उपयोग करने से उसका वेस्टेज ज्यादा होता है.

jaipur news, amber news, rajasthan news, pinkcity, wallcity jaipur, Drinking water crisis in Jaipur,  Amrit Jal Yojana
जयपुर के कई इलाकों में टैंकर से पेयजल सप्लाई

दिल्ली रोड पर स्थित इलाकों में नहीं हो रहा पानी सप्लाई

हालांकि पीएचईडी विभाग 24 घंटे पानी सप्लाई की व्यवस्था पर काम कर रहा है, लेकिन अभी भी शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहां अब तक बीसलपुर का पानी नहीं पहुंचा है. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वे टैंकर मंगाकर पानी की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. जवाहर नगर, जयसिंह पुरा खोर, आमेर, खो नागोरियान, चारदिवारी के कुछ क्षेत्र सहित ऐसे कई इलाके हैं जहां अभी भी पानी को लेकर बड़ी समस्या है. जिन इलाकों में अब तक बीसलपुर का पानी नहीं पहुंचा है वहां विभाग की ओर से टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाता है लेकिन वह नाकाफी है.

jaipur news, amber news, rajasthan news, pinkcity, wallcity jaipur, Drinking water crisis in Jaipur,  Amrit Jal Yojana
साइकिल से पानी ढोने को मजबूर क्षेत्रवासी

पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खासकर महिलाएं इससे ज्यादा दुखी हैं. इनका कहना है कि न तो नहाने के लिए पानी है और ना ही पीने के लिए. आरोप है कि सरकार के लिए ये लोग वोट देते हैं लेकिन सरकार इनके लिए कुछ नहीं करती. सरकारी टैंकर से पानी सप्लाई किया जाता है लेकिन यह टैंकर कब आता है इसका कोई समय तय नहीं है, इसलिए उन्हें पूरे दिन ही घर पर रहना पड़ता है. 4 से 5 दिन बाद टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाता है, कई बार खाना बनाने के लिए भी पानी नहीं होता. प्रतिदिन कम से कम 2 टैंकर पानी यहां आने चाहिए तब जाकर उनका काम पूरा हो सकता है. कई लोगों ने कहा कि उनके इलाके में बरसों से पानी की समस्या बनी हुई है, लिहाजा उन्हें दूर जाकर मोटरसाइकिल या साइकिल से पानी लाकर काम चलाना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.