जयपुर. जोधपुर की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. कृति भारती को बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम के दुनियाभर में पहचान मिली है. अब उनके नाम दोहरे रिकॉर्ड कायम हो गए हैं. एशिया में सर्वाधिक 49 बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए डॉ.कृति भारती और उनकी संस्था सारथी ट्रस्ट का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. वहीं बाल विवाह के लिए अबूझ सावा माने जाने वाली आखातीज पर ही अनूठी सुप्रथा चला कर लगातार आठ सालों तक आखातीज पर बाल विवाह निरस्त करवाने की मुहिम को भी एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है.
अब तक डॉ. कृति भारती बाल विवाह निरस्त और रोकथाम की मुहिम में कई रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं. बीबीसी की 100 प्रेरणादायी महिलाओं और वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट सूची में डॉ.कृति भारती शामिल हो चुकी हैं. वे अब तक लगातार 49 बाल विवाह खुद की पैरवी कर निरस्त करवा चुकी है. गौरतलब है कि एशिया में व्यक्तिगत प्रयासों से बाल विवाह निरस्त करवाने का यह सर्वाधिक आंकड़ा है.
आखातीज की सुप्रथा का भी रिकॉर्ड दर्ज : डॉ. कृति भारती ने अबूझ सावा माने जाने वाले आखातीज पर बाल विवाह करवाने की कुप्रथा के सामने बाल विवाह निरस्त की सुप्रथा चला रखी है. वे लगातार 8 साल से आखातीज पर बाल विवाह निरस्त करवा रही हैं. जिसमें लगातार तीन साल तक तो दो जिलों में बाल विवाह निरस्त करवाकर वे सुर्खियों में छा गई थी . जिसके लिए भी एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने डॉ. कृति और सारथी ट्रस्ट की आखातीज पर बाल विवाह निरस्त की अनूठी सुप्रथा को भी रिकॉर्ड में दर्ज किया है. इससे पहले उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जा चुका है.
पढ़ें : Child Marriage in Dungarpur : उपला रास्ता गांव में प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह, बैरंग लौटाई बारात
डॉ. कृति भारती ने एक बार तो तीन दिन की न्यायिक प्रक्रिया से ही दो जोडों के बाल विवाह निरस्त करवाने में कामयाब रही थी . डॉक्टर कृति भारती की मुहिम के तहत 1700 से अधिक बाल विवाह भी रूकवाए गये हैं. जिसके लिये वे कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित भी हुई हैं.