ETV Bharat / state

राठौड़ हैं शातिर, मणिपुर की घटना को डायवर्ट करने के लिए कर सकते हैं साजिशः डोटासरा - कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को शातिर साजिशकर्ता कहा है.

Dotasra doubts conspiracy by Rajendra Rathore, says he  is conspirator
राठौड़ हैं शातिर, मणिपुर की घटना को डायवर्ट करने के लिए कर सकते हैं साजिशः डोटासरा
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 7:36 PM IST

डोटासरा ने राठौड़ को बताया साजिशकर्ता....

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को एक साजिशकर्ता व्यक्ति बताया है. डोटासरा ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ साजिश रचने वाला व्यक्ति है, जो अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ साजिश करते दिखते हैं. उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ ने वसुंधरा राजे के खिलाफ साजिश की, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के खिलाफ भी साजिश की और मेरे जैसे छोटे मोटे किसान के बेटे जो अब आ गए हैं उनके खिलाफ भी साजिश करते हैं.

डोटासरा ने मणिपुर की घटना के बीच मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की ओर से कही बात पर संदेह जताते हुए कहा कि कहीं वे मणिपुर की घटना को डायवर्ट करने की राजेंद्र राठौड़ की ही साजिश का हिस्सा तो नहीं, हम इस मामले की जांच करवाएंगे. डोटासरा ने कहा कि हमारे एक वरिष्ठ नेता को कल सुबह ही राजेंद्र राठौड़ ने फोन कर कहा था कि आज विधानसभा में एक बहुत बड़ा धमाका होने वाला है. ऐसे में कल की घटना कहीं उसी धमाके का हिस्सा तो नहीं? डोटासरा ने कहा कि यह कोई साजिश थी या नहीं, यह तो प्रभारी के आदेश के अनुसार जांच के बाद साफ हो जाएगा.

पढ़ें: Rajasthan Politics : सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले- राजेंद्र गुढ़ा की भाषा से भाजपा नेताओं के साथ सांठगांठ का संदेह, होगी जांच

आपको बता दें कि इस मामले में कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी संदेह जताते हुए राजेंद्र गुढ़ा के साथ राजेंद्र राठौड़ की मिलीभगत की जांच की बात भी कही है. लेकिन सुखजिंदर सिंह रंधावा से एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तो नाम लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को साजिशकर्ता बता दिया है.

डोटासरा ने राठौड़ को बताया साजिशकर्ता....

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को एक साजिशकर्ता व्यक्ति बताया है. डोटासरा ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ साजिश रचने वाला व्यक्ति है, जो अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ साजिश करते दिखते हैं. उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ ने वसुंधरा राजे के खिलाफ साजिश की, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के खिलाफ भी साजिश की और मेरे जैसे छोटे मोटे किसान के बेटे जो अब आ गए हैं उनके खिलाफ भी साजिश करते हैं.

डोटासरा ने मणिपुर की घटना के बीच मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की ओर से कही बात पर संदेह जताते हुए कहा कि कहीं वे मणिपुर की घटना को डायवर्ट करने की राजेंद्र राठौड़ की ही साजिश का हिस्सा तो नहीं, हम इस मामले की जांच करवाएंगे. डोटासरा ने कहा कि हमारे एक वरिष्ठ नेता को कल सुबह ही राजेंद्र राठौड़ ने फोन कर कहा था कि आज विधानसभा में एक बहुत बड़ा धमाका होने वाला है. ऐसे में कल की घटना कहीं उसी धमाके का हिस्सा तो नहीं? डोटासरा ने कहा कि यह कोई साजिश थी या नहीं, यह तो प्रभारी के आदेश के अनुसार जांच के बाद साफ हो जाएगा.

पढ़ें: Rajasthan Politics : सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले- राजेंद्र गुढ़ा की भाषा से भाजपा नेताओं के साथ सांठगांठ का संदेह, होगी जांच

आपको बता दें कि इस मामले में कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी संदेह जताते हुए राजेंद्र गुढ़ा के साथ राजेंद्र राठौड़ की मिलीभगत की जांच की बात भी कही है. लेकिन सुखजिंदर सिंह रंधावा से एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तो नाम लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को साजिशकर्ता बता दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.