बस्सी (जयपुर). क्षेत्र के बासखो कस्बे में जैन दरी उधोग पर रविवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के शुभारंभ में मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके दीप प्रज्वलित किया गया. शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों ने भाग लिया और समाज को बताया कि जब तक इस देश में युवा है तब तक हर मुसीबत से लड़ने को तैयार है. लोगों ने महामारी के बीच रक्त दिया और समाज को एक अच्छा संदेश दिया.
इस अवसर पर सभी रक्त दाताओं को माला पहना कर पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में कॉविड के नियमों का पालन भी किया गया. इस दौरान करीब 50 यूनिट बल्ड इकट्ठा किया गया. यह ब्लड एसएस ब्लड सेंटर आदर्श नगर जयपुर को सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही अगर किसी भी व्यक्ति को जब भी ब्लड की जरूरत हो तो एसएस ब्लड सेंटर से संपर्क कर सकते हैं. ब्लड की व्यवस्था तुरंत कर दी जाएगी.
शिविर में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष दिनेश जैन, उनके पिता श्री प्रकाश जैन, समाज सेवी आनंद सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.