जयपुर. राजधानी जयपुर में श्वानों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अब प्रताप नगर थाना इलाके में आवारा श्वानोें द्वारा एक महिला पर हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर श्वानों को पालने वाली दो महिलाओं के खिलाफ घायल महिला की मां ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. यह घटना रविवार रात की है. अब थाने में मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस के अनुसार, NRI कॉलोनी में प्रताप एन्क्लेव निवासी गोमा सागर सागर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि रविवार रात को उनकी बेटी दीपिका खाना खाने के बाद गार्डन में घूमने गई थी. जहां दो श्वान ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में वह लहूलुहान हो गई. उसके चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर उसे बचाया. इसके बाद उसे लहूलुहान हालात में सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी कॉलोनी में रितु फौजदार और लाज जैन ने आवारा श्वानों को पाल रखा है. ये श्वान आए दिन लोगों को काट रहे हैं. कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पढ़ें : Stray Dogs Attack in surat : बच्ची के शरीर पर थे कुत्तों के काटने के 30 घाव, इलाज के दौरान मौत
पहले भी लोगों पर कर चुके हैं हमला : परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली रितु और लाज जैन ने श्वानों को पाल रखा है और रोजाना खाना खिलाती हैं. इससे पहले भी ये श्वान लोगों को काट चुके हैं. कॉलोनी के लोगों लोगों ने दोनों को इस संबंध में काई कई बार शिकायत भी दी है, लेकिन वे हर बार अनसुना कर देते हैं.