जयपुर. जिले के बस्सी में जयपुर आयुक्तालय की CST ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह खेप झारखंड से जोधपुर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने ट्रक रुकवाकर तलाशी ली, तो बड़ी मात्रा में डोडा चूरा भरा मिला. उससे पूछताछ जारी है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि झारखंड से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा चूरा की खेप जयपुर के रास्ते मारवाड़ में ले जाए जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर CST ने आगरा से जयपुर के रास्तों की रैकी कर सिकंदरा टोल पर ट्रक के आने का इंतजार किया. इस दौरान अल सुबह सूचना मिली कि ट्रक सिकंदरा टोल नाके के पास पहुंचा. इस पर CST ने ट्रक का पीछा करते हुए दौसा सदर थाने के प्रभारी को जानकारी दी और नाकाबंदी करवाई. लेकिन ट्रक चालक ने वहां भी ट्रक को तेज गति से भगाते हुए निकला और डिवाइडर कूदकर ट्रक को रॉन्ग साइड में दौड़ाने लगा.
पढ़ेंः बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके बाद CST और दौसा थाना पुलिस ट्रक के पीछे लग गई. CST ने बस्सी थाना पुलिस को घटना की जानकारी देकर जटवाड़ा पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी करवाई. यहां ट्रक को रुकवाने में पुलिस को सफलता मिली. ट्रक रोककर चालक भागने लगा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम शरीफ खान बताया है. ट्रक में 25.86 क्विंटल डोडा चूरा भरा मिला.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ पुलिस ने पकड़ा 5 लाख का डोडा चूरा, दो कार के साथ चालक गिरफ्तार
जोधपुर का बंटी विश्नोई मास्टर माइंड, शरीफ से तीन लाख रुपए में सौदाः प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को शरीफ खान ने बताया है कि वह जोधपुर ग्रामीण का निवासी है और पिथवास (जोधपुर) के तस्कर बंटी विश्नोई के लिए यह माल लेकर जा रहा था. माल झारखंड से जोधपुर पहुंचाने की एवज में उसका बंटी से तीन लाख रुपए में सौदा हुआ था. जिसमें से दो लाख रुपए वह ले चुका है. माल पहुंचाने के बाद एक लाख रुपए और लेने थे.
पढ़ेंः Smuggling of drugs in Chittorgarh: पिकअप से 35 लाख का डोडा चूरा जब्त, खलासी गिरफ्तार, चालक फरार
फ्लाइट से रांची गया बंटी, माल भरवाकर लौट आयाः पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि बंटी विश्नोई जोधपुर से रांची फ्लाइट से गया और माल का सौदा करवाने के बाद माल को ट्रकों में भरवाकर वापस फ्लाइट से ही जोधपुर आ गया. वह व्हाट्सएप कॉल के जरिए लगातार ट्रक चालक से संपर्क में रहता. झारखंड का एक व्यक्ति गाड़ी को एस्कॉर्ट करते हुए उत्तर प्रदेश बॉर्डर को पार करवाता था. वह ट्रक में लगे जीपीएस की मदद से लगातार ट्रक पर नजर भी रखता था. पुलिस का कहना है कि शरीफ खान के फोन से हथियारों और कारतूस की फोटो भी मिली है. ऐसे में उसके हथियार तस्करी से जुड़े होने का संदेह है. उसने पुलिस को बताया कि नाकाबंदी देखकर उसने ट्रक के कागजात भी रास्ते में फेंक दिए.