जयपुर. होली और धुलंडी पर अस्पतालों के इमरजेंसी में 24 घंटे चिकित्सक तैनात रहेंगे. होली के मौके पर एसएमएस सहित शहर के अन्य अस्पतालों में डॉक्टर्स की 24 घंटे राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है. सवाई मानसिंह अस्पताल की मुख्य इमरजेंसी में कार्डियोलॉजिस्ट, आई स्पेशलिस्ट, बर्न विभाग और स्किन स्पेशलिस्ट होली और धुलंडी पर मौजूद रहेंगे. साथ ही ट्रोमा इमरजेंसी में न्यूरोलॉजिस्ट और आर्थों से जुड़े डॉक्टर्स ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे.
वहीं, पेट संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए ट्रॉमा के पास ही बने एसएमएस के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भी नेफ्रो, गेस्ट्रो से जुड़े डॉक्टर्स की तैनाती अस्पताल प्रशासन ने की है. आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में यह अलग-अलग डॉक्टर्स मरीजों का इलाज करने को मौजूद रहेंगे. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जयपुर का सवाई मानसिंह अस्पताल पूरी तरह तैयार हो गया है.
SMS समेत जयपुर के अन्य सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी में 24 घंटे चिकित्सक तैनात रहेंगे जो किसी भी तरह की घटना दुर्घटना या बीमारी होने पर मरीज को तुरंत इलाज उपलब्ध करवाएंगे. इसके साथ ही जयपुर के कांवटियां, जयपुरिया, इएसएसआइ अस्पातल, जेकेलोन में भी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि होली को लेकर अस्पताल में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.
राउंड द क्लॉक 24 घंटे सीनियर विशेषज्ञ चिकित्सक हर समय इमरजेंसी में मौजूद रहेंगे. इसमें बर्न और प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, नेत्र व स्किन विभाग जुड़े चिकित्सक इमरजेंसी में मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही होली और कल धुलंडी के पर्व को लेकर जिला प्रशासन जयपुर भी अलर्ट मोड पर आ गया है. इन पर्वों पर सतर्कता और संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं.