ETV Bharat / state

जिला अधिकारी के आदेश की उड़ाई जा रही है धज्जियां, ठंड में बच्चे स्कूल जाने को मजबूर - school closure orders

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. प्रदेश में भी ठंड का प्रकोप जारी है. शीतलहर के चलते प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की सभी स्कूलों में 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है. इस बीच कुछ प्राइवेट स्कूल कलेक्टर के आदेश की अनदेखी कर कछाएं संचालित कर रहे हैं जिससे ठंड में बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं.

प्रदेश में छाया घना कोहरा
प्रदेश में छाया घना कोहरा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2024, 5:51 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 7:33 PM IST

जयपुर/भीलवाड़ा. प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. कोहरे के साथ सर्द हवाओं का दौर भी चल रहा है. हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को विद्यालयों के समय परिवर्तन या फिर अवकाश देने के लिए अधिकृत किया है. इन आदेशों के तहत जयपुर और अजमेर जिला कलेक्टर ने 8वीं तक के छात्रों के लिए 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. लेकिन जिला कलेक्टर के आदेशों को ताक पर रखते हुए कुछ प्राइवेट स्कूलों ने कक्षाएं जारी रखी.

सर्द हवाओं ने राजस्थान के कई जिलों में लोगों की धूजणी छुड़ा दी है. माउंट आबू में तो तापमान माइनस 3 डिग्री तक जा पहुंचा है, जबकि अजमेर और जोधपुर में भी तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. उदयपुर, बीकानेर और जयपुर में कोहरे और सर्द हवाओं ने आम जन जीवन को प्रभावित किया है. प्रदेश में तेज सर्दी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक का कानाराम ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर जिलों में संचालित सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के संचालन का समय बदलने या फिर छात्रों के अवकाश घोषित करने के लिए अधिकृत किया है. आदेशों में ये भी स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर ये आदेश अल्प अवधि और छोटी कक्षाओं के लिए ही जारी किए गए हैं.

पढ़ें: राजस्थान में शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी, 20 जिलों में कोहरे का येलो और ऑरेंज अलर्ट

DM के आदेश की अनदेखी: इस आदेश के तहत जयपुर जिला कलेक्टर ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलने वाले शीतकालीन अवकाश को 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है. राजधानी के कई प्राइवेट स्कूलों ने इस आदेश की आज अवहेलना करते दिखे. कई स्कूल प्रबंधन ने जिला कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कक्षाएं संचालित की. ऐसे में सर्द हवाओं के चलते बढ़ी गलन के बीच भी छात्रों को सुबह स्कूल जाना पड़ा. हालांकि, ऐसे स्कूलों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र शर्मा ने कारण बताओ नोटिस भेजने की बात कही है.

मौसम विभाग का अलर्ट: बता दें कि मौसम विभाग ने भी राजधानी जयपुर सहित बीकानेर, सीकर, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और करौली जिले के लिए कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, अलवर और सवाई माधोपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें: जयपुर जिले में बच्चों को सर्दी से राहत, जिला कलेक्टर ने 13 जनवरी तक स्कूल बंद करने के दिए आदेश

भीलवाड़ा में भी स्कूल बंद करने के आदेश: जिले में बढ़ती सर्दी को देखते हुए शुक्रवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कक्षा 1 से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 13 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है. भीलवाड़ा जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार कोहरा बढ़ता जा रहा है. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों मे मौसम को लेकर अलर्ट किया है ओर कहा की आने वाले समय में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ सकता है उसी के मध्य नजर शिक्षा विभाग के डायरेक्शन के अनुरूप प्रदेश के कई जिलों में छुट्टियां बढ़ाई गई है.

जयपुर/भीलवाड़ा. प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. कोहरे के साथ सर्द हवाओं का दौर भी चल रहा है. हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को विद्यालयों के समय परिवर्तन या फिर अवकाश देने के लिए अधिकृत किया है. इन आदेशों के तहत जयपुर और अजमेर जिला कलेक्टर ने 8वीं तक के छात्रों के लिए 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. लेकिन जिला कलेक्टर के आदेशों को ताक पर रखते हुए कुछ प्राइवेट स्कूलों ने कक्षाएं जारी रखी.

सर्द हवाओं ने राजस्थान के कई जिलों में लोगों की धूजणी छुड़ा दी है. माउंट आबू में तो तापमान माइनस 3 डिग्री तक जा पहुंचा है, जबकि अजमेर और जोधपुर में भी तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. उदयपुर, बीकानेर और जयपुर में कोहरे और सर्द हवाओं ने आम जन जीवन को प्रभावित किया है. प्रदेश में तेज सर्दी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक का कानाराम ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर जिलों में संचालित सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के संचालन का समय बदलने या फिर छात्रों के अवकाश घोषित करने के लिए अधिकृत किया है. आदेशों में ये भी स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर ये आदेश अल्प अवधि और छोटी कक्षाओं के लिए ही जारी किए गए हैं.

पढ़ें: राजस्थान में शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी, 20 जिलों में कोहरे का येलो और ऑरेंज अलर्ट

DM के आदेश की अनदेखी: इस आदेश के तहत जयपुर जिला कलेक्टर ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलने वाले शीतकालीन अवकाश को 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है. राजधानी के कई प्राइवेट स्कूलों ने इस आदेश की आज अवहेलना करते दिखे. कई स्कूल प्रबंधन ने जिला कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कक्षाएं संचालित की. ऐसे में सर्द हवाओं के चलते बढ़ी गलन के बीच भी छात्रों को सुबह स्कूल जाना पड़ा. हालांकि, ऐसे स्कूलों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र शर्मा ने कारण बताओ नोटिस भेजने की बात कही है.

मौसम विभाग का अलर्ट: बता दें कि मौसम विभाग ने भी राजधानी जयपुर सहित बीकानेर, सीकर, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और करौली जिले के लिए कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, अलवर और सवाई माधोपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें: जयपुर जिले में बच्चों को सर्दी से राहत, जिला कलेक्टर ने 13 जनवरी तक स्कूल बंद करने के दिए आदेश

भीलवाड़ा में भी स्कूल बंद करने के आदेश: जिले में बढ़ती सर्दी को देखते हुए शुक्रवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कक्षा 1 से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 13 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है. भीलवाड़ा जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार कोहरा बढ़ता जा रहा है. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों मे मौसम को लेकर अलर्ट किया है ओर कहा की आने वाले समय में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ सकता है उसी के मध्य नजर शिक्षा विभाग के डायरेक्शन के अनुरूप प्रदेश के कई जिलों में छुट्टियां बढ़ाई गई है.

Last Updated : Jan 5, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.