जयपुर. राजधानी जयपुर के त्रिमूर्ति सर्किल स्थित आनंदीलाल पोद्दार मूक बधिर स्कूल में प्रांतीय विशेष शिक्षा सेवा संघ की ओर से तीसरा राज्य स्तरीय दिव्यांग वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेशभर से आए दिव्यांग ने अपना जीवन साथी चुना.
बता दें, जीवनसाथी की तलाश में ना केवल राज्य बल्कि अन्य राज्यों से भी दिव्यांग समारोह में पहुंचे. दिव्यांगों के साथ उनके परिजन और रिश्तेदार भी बड़ी संख्या में पहुंचे. सम्मेलन में कुल 250 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें दिव्यांग युवतियों की संख्या 50 थी. सम्मेलन में जिन युवक, युवतियों की जोड़ी बनी है उनका विवाह उनकी रस्मों के आधार पर पूरा किया जाएगा.
पाली जिले से आई 23 साल की दिव्यांग युवती पूजा अरोड़ा ने अपने जीवनसाथी का चयन अपने माता पिता पर छोड़ा है. पूजा 10वीं पास हैं और पाली में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. पूजा चाहती हैं कि उनका जीवनसाथी प्रगतिशील हो और माता पिता का सम्मान करे. पूजा ने बताया कि जीवनसाथी का आखरी निर्णय वो अपने माता पिता छोड़ती हैं.