ETV Bharat / state

जयपुर में कांग्रेस का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, जुटेंगे 5 जिलों के कांग्रेसी, गहलोत के साथ ये बड़े नेता करेंगे मंथन - Jaipur latest news

जयपुर में कांग्रेस का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को होगा. आज दोपहर 3 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में 5 जिलों के कांग्रेसी जुटेंगे. राहुल गांधी की संसद सदस्यता निरस्त करने का विरोध करें

Divisional level workers conference of Congress
जयपुर में कांग्रेस का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 11:14 AM IST

जयपुर. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. राजस्थान में कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में हो रहे कार्यक्रमों को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ जोड़ लिया है. वहीं, एक तरफ जहां प्रदेश भर में 1 महीने तक मोदी सरकार को जिला, ब्लॉक और प्रदेश लेवल पर घेरने के लिए धरना-प्रदर्शन आयोजित हो रहे हैं. दूसरी ओर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी तैयारियों पर चर्चा के लिए संभाग स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं.

संभाग स्तरीय कार्यक्रमों का समापन शनिवार को जयपुर संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ होगा. जयपुर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शनिवार दोपहर 3 बजे सांगानेर स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सतविंदर सिंह रंधावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जयपुर संभाग के तहत आने वाले जयपुर, अलवर, दौसा, झुंझुनूं और सीकर जिले से हजारों कार्यकर्ता आज जयपुर पहुंचेंगे. 5 जिलों के करीब 10 हजार लोगों को जयपुर लाने का टारगेट दिया गया है.

पढ़ें : Jaipur Serial Blast Case : कमजोर पैरवी के कारण हटाए गए AAG राजेंद्र यादव, CM गहलोत ने मीटिंग में लिया फैसला

संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, ब्लॉक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी और प्रमुख कांग्रेसियों को आमंत्रित किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 500-500 लोगों को जयपुर लाने का लक्ष्य विधायकों और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेताओं को दिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में अभी से ही उतरने का टास्क देंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिए जाएंगे कि वो घर-घर जाकर केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों और तानाशाही रवैए को लेकर भी लोगों के बीच जन जागरण अभियान चलाएं. इसके अलावा हाल ही में राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर भी लोगों को बताएं कि किस प्रकार केंद्र सरकार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करवा दी है.

पढ़ें : कांग्रेस का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज, भरतपुर आएंगे सीएम अशोक गहलोत, 4 महीने में 5वां दौरा

जयपुर में संपन्न हो जाएगा संभाग स्तरीय कार्यक्रमों का दौर : जयपुर संभाग कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ ही संभाग स्तरीय कार्यक्रमों का दौर भी संपन्न हो जाएगा. इससे पहले 28 मार्च को बीकानेर और जोधपुर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ था. उसके बाद 29 मार्च को उदयपुर संभाग, 31 मार्च को अजमेर और भरतपुर संभाग का कांग्रेस का आयोजन हुआ था. आज जयपुर और कोटा संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होना है.

जयपुर. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. राजस्थान में कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में हो रहे कार्यक्रमों को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ जोड़ लिया है. वहीं, एक तरफ जहां प्रदेश भर में 1 महीने तक मोदी सरकार को जिला, ब्लॉक और प्रदेश लेवल पर घेरने के लिए धरना-प्रदर्शन आयोजित हो रहे हैं. दूसरी ओर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी तैयारियों पर चर्चा के लिए संभाग स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं.

संभाग स्तरीय कार्यक्रमों का समापन शनिवार को जयपुर संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ होगा. जयपुर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शनिवार दोपहर 3 बजे सांगानेर स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सतविंदर सिंह रंधावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जयपुर संभाग के तहत आने वाले जयपुर, अलवर, दौसा, झुंझुनूं और सीकर जिले से हजारों कार्यकर्ता आज जयपुर पहुंचेंगे. 5 जिलों के करीब 10 हजार लोगों को जयपुर लाने का टारगेट दिया गया है.

पढ़ें : Jaipur Serial Blast Case : कमजोर पैरवी के कारण हटाए गए AAG राजेंद्र यादव, CM गहलोत ने मीटिंग में लिया फैसला

संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, ब्लॉक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी और प्रमुख कांग्रेसियों को आमंत्रित किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 500-500 लोगों को जयपुर लाने का लक्ष्य विधायकों और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेताओं को दिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में अभी से ही उतरने का टास्क देंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिए जाएंगे कि वो घर-घर जाकर केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों और तानाशाही रवैए को लेकर भी लोगों के बीच जन जागरण अभियान चलाएं. इसके अलावा हाल ही में राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर भी लोगों को बताएं कि किस प्रकार केंद्र सरकार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करवा दी है.

पढ़ें : कांग्रेस का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज, भरतपुर आएंगे सीएम अशोक गहलोत, 4 महीने में 5वां दौरा

जयपुर में संपन्न हो जाएगा संभाग स्तरीय कार्यक्रमों का दौर : जयपुर संभाग कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ ही संभाग स्तरीय कार्यक्रमों का दौर भी संपन्न हो जाएगा. इससे पहले 28 मार्च को बीकानेर और जोधपुर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ था. उसके बाद 29 मार्च को उदयपुर संभाग, 31 मार्च को अजमेर और भरतपुर संभाग का कांग्रेस का आयोजन हुआ था. आज जयपुर और कोटा संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होना है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.