जयपुर. जिला ग्रामीण पुलिस की अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जिले में प्रत्येक थाना स्तर पर स्पेशल टीम का गठन कर अवैध मादक पदार्थ और शराब की तस्करी में लिप्त बदमाशों पर नकेल कसी जा रही है. इसी क्रम में जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में 21 प्रकरण दर्ज कर 26 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही विभिन्न तरह के मादक पदार्थ और तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को जप्त भी किया है.
जिला ग्रामीण एसपी शंकर शर्मा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक 6 किलो अफीम, 4 क्विंटल डोडा पोस्त और 15 किलो गांजा बरामद किया जा चुका है. इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त 4 बड़े ट्रक, एक कार और दो बाइक जप्त की गई है. साथ ही अवैध शराब की बिक्री पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए अबतक 278 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
पढ़ेंः जयपुर बम धमाकों का एक आरोपी कैसे हुआ दोषमुक्त, जानें कोर्ट रूम में जज ने क्या कहा
एसपी ने बताया कि तस्करी में लिप्त 255 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 20 हजार विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतलें जप्त की गई है. वहीं अवैध मादक पदार्थ और शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत प्रतिदिन पुलिस की टीम कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है.