ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अधिकारियों को दी नसीहत, कहां जनता का सेवक बनकर करें काम

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मंगलवार को अपने विधानसभा दूदू क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान प्रेमचंद बैरवा का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने माला और साफा पहनकर स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अधिकारियों को सख्ती के साथ नसीहत दी.

बैरवा ने दी अधिकारियों को नसीहत
बैरवा ने दी अधिकारियों को नसीहत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2023, 10:34 PM IST

बैरवा ने दी अधिकारियों को नसीहत

दूदू. डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने फागी, मौजमाबाद और दूदू क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच पहुंचे और संबोधित किया. डॉ बैरवा ने फागी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार दूदू विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. उसकी जांच करवाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पिछले 5 सालों में राजस्थान पिछड़ गया.

बैरवा ने अधिकारियों को दी नसीहत : प्रेमचंद बैरवा ने दूदू जिले के अधिकारियों को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि वह एक व्यक्ति का सेवक नहीं, बल्कि जनता का सेवक बनकर काम करें. अधिकारियों को खरी-खरी बोलते हुए बैरवा ने कहा कि जिन अधिकारी और कर्मचारियों को काम नहीं करना हो, वह स्वयं ही चले जाएं. उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी नेता के दबाव में आकर भ्रष्टाचार ना करें, भ्रष्टाचार करने वालों की जांच होगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि आपने पांच साल व्यक्ति विशेष का कार्यकर्ता बनकर काम किया, इसलिए मैं आपको कहना चाहूंगा कि अपना बोरिया-बिस्तर बांध कर यहां से निकल लो.

इसे भी पढ़ें-पूर्व सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को रोका, अब विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिलेगा लाभ-प्रेमचंद बैरवा

विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मुखातिब होते हुए बैरवा ने कहा कि पिछली सरकार ने जिस प्रकार के काम किए हैं, कारनामे किए हैं, सबको पता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों से झूठ बोलकर आई थी कि किसानों का कर्ज माफ होगा और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, लेकिन कांग्रेस सरकार में पेपर लीक हुए.

केंद्र की योजनाओं पर कही यह बात : उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ गांव-ढाणी में आखिरी छोर में रहने वाले व्यक्ति को मिले और जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझें. बैरवा ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर पार्टी ने इतना बड़ा भरोसा जताया और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी, ऐसे में इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा. उन्होने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की प्रत्येक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. इस दौरान फागी, मौजमाबाद, दूदू क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

बैरवा ने दी अधिकारियों को नसीहत

दूदू. डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने फागी, मौजमाबाद और दूदू क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच पहुंचे और संबोधित किया. डॉ बैरवा ने फागी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार दूदू विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. उसकी जांच करवाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पिछले 5 सालों में राजस्थान पिछड़ गया.

बैरवा ने अधिकारियों को दी नसीहत : प्रेमचंद बैरवा ने दूदू जिले के अधिकारियों को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि वह एक व्यक्ति का सेवक नहीं, बल्कि जनता का सेवक बनकर काम करें. अधिकारियों को खरी-खरी बोलते हुए बैरवा ने कहा कि जिन अधिकारी और कर्मचारियों को काम नहीं करना हो, वह स्वयं ही चले जाएं. उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी नेता के दबाव में आकर भ्रष्टाचार ना करें, भ्रष्टाचार करने वालों की जांच होगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि आपने पांच साल व्यक्ति विशेष का कार्यकर्ता बनकर काम किया, इसलिए मैं आपको कहना चाहूंगा कि अपना बोरिया-बिस्तर बांध कर यहां से निकल लो.

इसे भी पढ़ें-पूर्व सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को रोका, अब विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिलेगा लाभ-प्रेमचंद बैरवा

विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मुखातिब होते हुए बैरवा ने कहा कि पिछली सरकार ने जिस प्रकार के काम किए हैं, कारनामे किए हैं, सबको पता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों से झूठ बोलकर आई थी कि किसानों का कर्ज माफ होगा और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, लेकिन कांग्रेस सरकार में पेपर लीक हुए.

केंद्र की योजनाओं पर कही यह बात : उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ गांव-ढाणी में आखिरी छोर में रहने वाले व्यक्ति को मिले और जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझें. बैरवा ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर पार्टी ने इतना बड़ा भरोसा जताया और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी, ऐसे में इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा. उन्होने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की प्रत्येक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. इस दौरान फागी, मौजमाबाद, दूदू क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.