जयपुर. राजसमंद के भीम थाना हेड कांस्टेबल अब्दुल गनी की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में मां-बेटे सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मामला सोमवार को राजस्थान विधानसभा में भी उठाया गया. जहां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जिस मामले की पूछताछ करने हेड कांस्टेबल उस परिवार के पास गए थे, वह इतना गंभीर मामला नहीं था कि कोई किसी की हत्या कर दे.
कटारिया ने कहा कि इस मामले में कहीं ना कहीं कोई दूसरी बात हो सकती है. यह पता लगाना चाहिए कि कैसे उन बच्चों को यह पता चला कि हेड कांस्टेबल कहां है. यह कोई ऐसी बात नहीं थी कि इसके लिए किसी को मार दिया जाए. इसके पीछे कई कारण रहे होंगे. वह कारण सामने आने चाहिए ताकि हेड कांस्टेबल की मौत के कारणों का खुलासा हो सके और उनके साथ न्याय हो सके.
इस मामले पर बोलते हुए मंत्री धारीवाल ने कहा कि पुलिस का अनुसंधान इस मामले में जारी है और जो भी सच्चाई होगी वह अनुसंधान में सामने आ जाएगी. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा कई बार होता है कि आपस की किसी बोलचाल में ही हत्या हो जाती है और इन लोगों के ऊपर केवल एक मामला ही नहीं, बल्कि चोरी का मामला भी था, जो गंभीर माना जाता है.