जयपुर. राजधानी के रेनवाल थाना क्षेत्र के डूंगरीखुर्द पंचायत के झालरा में अवैध शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया. साथ ही पुलिस के साथ मारपीट करते हुए एक बाइक जला दी. कुछ देर बाद दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से देसी शराब के 80 पव्वे, एक ट्रैक्टर और एक बाइक जब्त की. पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
थाना प्रभारी अनिल सिंह तंवर ने बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की डूंगरीखुर्द पंचाचत के झालरा गांव में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. मुखबिर की सूचना पर बाइक पर एएसआई फूलचंद सहित कांस्टेबल मौके पर पहुंचे. जहां कुछ लोग ट्रैक्टर में एक कार्टून में रखी शराब बेच रहे थे. पुलिस को देखकर आरोपियों ने हाथापाई करते हुए उन पर हमला कर दिया. इस दौरान किसी ने पुलिस की बाइक को क्षतिग्रस्त करते हुए उसमें आग लगा दी.
पढ़ेंः कोरोना ने छीना पति, शव के सामने बदहवास पत्नी ने गाया 'तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती...'
आरोपियों की संख्या ज्यादा होने से पुलिस पीछे हट गई और इसकी सूचना थाना पर दी गई. थोड़ी देर बाद डीएसपी राजेन्द्र सिंह रावत, थानाप्रभारी अनिल सिंह तंवर सहित दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने वहां से 80 देशी शराब के पव्वे और दोनों वाहन जब्त कर लिए. पुलिस के आने से पहले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. एएसआई फूलचंद ने 10 लोगों पर अवैध शराब बिक्री, मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.