बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बोरे में बंद मिला. सड़क से गुजर रहे राहगीर ने सड़ा गला शव देखकर कंट्रोल रूम को सूचना दी और कंट्रोल रूम से जानकारी कानोता थाने में भेजी गई. सूचना पर एडिशनल डीसीपी महेंद्र चौधरी, एसीपी बस्सी सुरेश सांखला, कानोता थानाधिकारी नरेंद्र कुमार खींचड़ और बस्सी थानाधिकारी शिवकुमार भारद्वाज मौके पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
वहीं सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए. महिला का शव करीब 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 3-4 पहले क्षेत्र से एक महिला गायब हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने लिखवाई थी. ऐसे में शव मिलने के बाद क्षेत्र से 4 दिन पहले गायब हुई महिला ममता भारद्वाज के परिजनों को मौके पर बुलाया गया.
यह भी पढ़ें : बड़ी खबरः जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने खाया जहर, 11 की मौत
चेहरा खराब होने के कारण महिला के परिजनों ने कपड़ों और कद-काठी के आधार पर महिला की शिनाख्त की. पुलिस ने महिला के शव की कोरोना जांच और पोस्टमार्टम के लिए शव को जेएनयू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हालांकि पुलिस अभी कपड़ों के आधार पर की गई शव की पहचान को पुख्ता नहीं मान रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.