ETV Bharat / state

जयपुर में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, भतीजे ने बताया- गूगल मैप के जरिए ट्रैक कर चाचा तक पहुंचा - etv bharat rajasthan news

जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में सुनसान जगह पर युवक के संदिग्ध अवस्था में (death mystery in jaipur) शव मिलने से सनसनी फैल गई . पुलिस ने बताया कि मृतक के भतीजे ने शव के बारे में सूचना दी. उसके मुताबिक उसने चाचा के फोन को ट्रैक कर गूगल मैप के जरिए उस तक पहुंचा था. ये हत्या है या आत्महत्या, पुलिस हर (jaipur man death case) एंगल से इसकी जांच कर रही है.

jaipur man death case
जयपुर में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 12:51 PM IST

जयपुर (कालवाड़). कालवाड़ थाना क्षेत्र के हाथोज के करधनी विस्तार में (jaipur man death case) रविवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी और थानाधिकारी पन्ना लाल जागीड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि शव की पहचान वीवो टेलीकॉम कम्पनी के गाड़ीचालक कृष्ण कुमार के रूप में गई है. शव संदिग्ध अवस्था में सुनसान जगह पर पानी की टंकी के नीचा मिला, जिसके 400 मीटर की दूरी पर पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त कार को भी जब्त किया है.

गुगल मैप के जरिए चाचा तक पहुंचा भतीजा: बताया जा रहा है कि मृतक सोडाला में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. उसकी पत्नी गांव बानसूर में ही रहती है. थानाधिकारी पन्ना लाल जागीड़ ने बताया कि सुबह मृतक के भतीजे ने गूगल मैप के जरिए अपने चाचा के मोबाइल को ट्रैक करके मौके पर पहुंचा. युवक के मुताबिक उसने चाचा के शव को देखकर कालवाड़ थाना में पुलिस को सूचना दी. शव सुनसान जगह पर पानी की टकी के नीचे मिला (death mystery in jaipur) है. वहीं भतीजा गुगल मैप के जरिए मृतक के पास कैसे पहुंचा जबकि आसपास के लोगों को शव पड़े होने की सूचना नहीं थी, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है.

jaipur man death case
पुलिस को एक क्षतिग्रस्त गाड़ी भी मिली है

पढ़ें-अजमेर में बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का दावा- आरोपी ने स्वीकारा जुर्म

पढ़ें-महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया कार्रवाई से मना...जानिए पूरा माजरा

वहीं पुलिस को पानी टंकी के करीब 400 मीटर की दूरी पर बिजली के पोल से टकराकर एक क्षतिग्रस्त गाड़ी भी मिली है. ये गाड़ी वीवो कंपनी की बताई जा रही है जिसके लिए मृतक काम किया करता था. कार में चाभी भी लगी थी. मौके पर पहुंची एफएसएल टीम साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर कृष्ण कुमार की हत्या की गई है या ये आत्महत्या का मामला है. झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी टीम गठीत कर मामले की जांच कर रही है.

जयपुर (कालवाड़). कालवाड़ थाना क्षेत्र के हाथोज के करधनी विस्तार में (jaipur man death case) रविवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी और थानाधिकारी पन्ना लाल जागीड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि शव की पहचान वीवो टेलीकॉम कम्पनी के गाड़ीचालक कृष्ण कुमार के रूप में गई है. शव संदिग्ध अवस्था में सुनसान जगह पर पानी की टंकी के नीचा मिला, जिसके 400 मीटर की दूरी पर पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त कार को भी जब्त किया है.

गुगल मैप के जरिए चाचा तक पहुंचा भतीजा: बताया जा रहा है कि मृतक सोडाला में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. उसकी पत्नी गांव बानसूर में ही रहती है. थानाधिकारी पन्ना लाल जागीड़ ने बताया कि सुबह मृतक के भतीजे ने गूगल मैप के जरिए अपने चाचा के मोबाइल को ट्रैक करके मौके पर पहुंचा. युवक के मुताबिक उसने चाचा के शव को देखकर कालवाड़ थाना में पुलिस को सूचना दी. शव सुनसान जगह पर पानी की टकी के नीचे मिला (death mystery in jaipur) है. वहीं भतीजा गुगल मैप के जरिए मृतक के पास कैसे पहुंचा जबकि आसपास के लोगों को शव पड़े होने की सूचना नहीं थी, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है.

jaipur man death case
पुलिस को एक क्षतिग्रस्त गाड़ी भी मिली है

पढ़ें-अजमेर में बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का दावा- आरोपी ने स्वीकारा जुर्म

पढ़ें-महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया कार्रवाई से मना...जानिए पूरा माजरा

वहीं पुलिस को पानी टंकी के करीब 400 मीटर की दूरी पर बिजली के पोल से टकराकर एक क्षतिग्रस्त गाड़ी भी मिली है. ये गाड़ी वीवो कंपनी की बताई जा रही है जिसके लिए मृतक काम किया करता था. कार में चाभी भी लगी थी. मौके पर पहुंची एफएसएल टीम साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर कृष्ण कुमार की हत्या की गई है या ये आत्महत्या का मामला है. झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी टीम गठीत कर मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.