मेष : अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं. आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है. आपके साझीदार आपकी नई योजनाओं और विचारों का समर्थन करेंगे. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं.
- भाग्यशाली दिशा: पूर्व
- भाग्यशाली संख्या: 5
- भाग्यशाली रंग: हरा रंग
वृषभ : आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे. क्रोध में आकर लिए गए निर्णय आप के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं. आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आयेगा, जो आपकी प्रगति की राहें खोल देगा. आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिलेगा. पैसों को लेकर कोई प्लानिंग भी हो सकती है. नौकरी, निवेश या बचत में बड़े बदलाव हो सकते हैं. कोई नई बात भी आप सीख सकते हैं.
- भाग्यशाली दिशा: उत्तर
- भाग्यशाली संख्या: 3
- भाग्यशाली रंग: पीला रंग
मिथुन : आज आपको थोड़ा मानसिक तनाव हो सकता है. आप अपने भविष्य को लेकिर चिंतित रहेंगे. आपका अपने रोज के कामों में भी मन नहीं लगेगा. आप थोड़े सुस्त हो सकते हैं. संतान के साथ कुछ विवाद होने की संभावना बन रही है. किसी मामले को आपको बातचीत और शांति से सुलझाने की कोशिश करना चाहिए. आप संवेदनशील हो सकते हैं. यात्रा करते हुए अपने पर्स का भा ध्यान रखें. डाकौत को तेल का दान करें, यात्रा सफल होगी.
- भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
- भाग्यशाली संख्या: 6
- भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग
कर्क : शारीरिक और मानसिक बीमारी की जड़ दुःख हो सकता है. माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा. आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा. वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे. संभव है. कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं.
- भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या: 1
- भाग्यशाली रंग: पीला रंग
पढ़ें- Daily Rashifal 16 December: कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल
सिंह : करियर के मामले में आपके लिए समय महत्वपूर्ण साबित होगा. बिजनेस अच्छा रहेगा. काम के सिलसिले में ज्यादा भाग-दौड़ हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आज आपके सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपके काम करने की क्षमता में बढ़ोतरी हो सकती है. अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. कामकाज से जुड़े मामलों में दोस्त का अहम सहयोग मददगार रहेगा.
- भाग्यशाली दिशा: पूर्व
- भाग्यशाली संख्या: 8
- भाग्यशाली रंग: हल्का नीला
कन्या : आज आपका दिन फेबरेबल रहेगा. रूके हुए कामों में आपको किसी मित्र की मदद मिलेगी. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपके पास कुछ नई जिम्मेदारियां आयेगी, जिन्हें पूरा करने में आप सफल होंगे. पहले किये गये अच्छे कामों का आज आपको फायदा मिल सकता है. आप करियर में आगे बढ़ेंगे. कोई भी रूकावट आपको आगे बढ़ने से रोक नहीं पायेगी. ऑफिस में आपको लोगों से सहयोग मिलता रहेगा. काम को लेकर कुछ नए विचार आपके दिमाग में आयेंगे. आप कोई नई योजना बना सकते हैं. पारिवारिक रिश्ते और मजबूत होंगे. घर में तेल से बनी चीजें बना कर गरीबों में बांटे, परिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा.
- भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
- भाग्यशाली संख्या: 9
- भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग
तुला : आपका ऊर्जा-स्तर ऊंचा रहेगा. आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा. आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है. सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं. नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते है.
- भाग्यशाली दिशा: उत्तर
- भाग्यशाली संख्या: 2
- भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग
वृश्चिक : नया व्यवसाय शुरू करने में मित्रों की सहायता लेना लाभदायक होगा. संतान के योग नजर आ रहे हैं. आज के दिन न उधार ले और दें. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पर्याप्त मात्रा में मिलेगा. अनचाही यात्रा करनी पड़ कसती है. बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है. संतान के संबंध में सुखद समाचार मिलेगा. आपके व्यावसायिक क्षेत्र में जो नई-नई बातें सामने आ रही हैं उसके बारे में आप खुद भी सतर्क रहें, जानकारी लेते रहें.
- भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या: 4
- भाग्यशाली रंग: ग्रे रंग
धनु : आज आपका दिन उत्तम रहेगा. बाहर जाते समय रास्ते में किसी करीबी दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे मिलकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा. ऑफिस में आपके कॉन्फिडेंस से बॉस खुश होंगे. अगर नये काम की शुरूआत करने की सोच रहे हैं, तो आगे चलकर आपको काफी फायदा होगा. आपको अचानक कहीं से धन लाभ भी होगा. लवमेट किसी ट्रिप का प्लान बनायेंगे. आपकी खुशियों में वृद्धि होगी. व्यापार के मामले में कुछ अनुभवी लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा. अपने इष्टदेव को प्रणाम करें, पूरे दिन सारे काम बनाते रहेंगे.
- भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या: 7
- भाग्यशाली रंग: भूरा रंग
मकर : आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा. निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें. घरेलू मसले आपके दिमाग़ पर छाए रहेंगे और आपकी ठीक तरह से काम करने की क्षमता को भी ख़राब कर देंगे. कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा. आपके वरिष्ठ और सहकर्मी आपको कितना भी क्यों न उकसाएं, योगियों की तरह शान्त-चित्त बनाए रखें. दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुंचाएगी.
- भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या: 2
- भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग
कुंभ : आज आपके बिगड़े हुए कार्य तेजी से बनेंगे. घर में किसी नई वस्तु के आने के संकेत हो रहे हैं. कार्यों के प्रति जोश एवं उत्साह रहेगा. कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन होंगे, जिससे आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है लेकिन आप अपने सद्व्यवहार से माहौल को सकारात्मक बनाने में कामयाब होंगे. परिजनों से सुखद समाचार मिलेगा. कारोबार का विस्तार हो सकता है. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. भवन सुख में वृद्धि होगी.
- भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
- भाग्यशाली संख्या: 4
- भाग्यशाली रंग: हल्का लाल
मीन : आज आप अपनी ऊर्जा अच्छे कामों में लगा सकते हैं. सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिल सकता है. शैक्षणिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ सकती है. लेकिन छात्रों के लिए समय थोड़ा अनुकूल रहेगा. आज आप अपनी पढाई को लेकर चिंतित हो सकते हैं. इसके अलावा जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है. घर में जश्न का माहौल बन सकता है. कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है. ऑफिस में काम समय पर खत्म करने से आपकी तारीफ होगी. दूसरों की बात को गंभीरता से सुनने की कोशिश कर सकते हैं.
- भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या: 3
- भाग्यशाली रंग: नीला रंग