ETV Bharat / state

जानिए आज राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग - मेष राशि

जानेंगे आज की लकी राशियां 1 जनवरी 2023 राशिफल में. जानिए आज के राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा.

daily horoscope
राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 10:00 AM IST

मेष : नए साल के पहले दिन आप जिस भी काम की शुरुआत करोगे वह जरुर सफल होगा. आत्म-चिन्तन से आप खुद को नकारात्मकता से दूर रख पाएंगे. परिवार के सदस्यों के साथ अनबन या तकरार की संभावना है. समय से भोजन और शांत निद्रा पर ध्यान दें. यदि आप योजना बनाकर चलेंगे तो अनापेक्षित क्षेत्रों में भी सफलता संभव है, लेकिन नपे-तुले जोखिम लेना ही समझदारी होगी. आपके कार्यस्थल पर ओने वाली नवीन वस्तुओं को लेकर आश्चर्य ना करें, हो सकता है कि ये सब कुछ पूर्वनियोजित हो और आपके अधिकारी आपकी क्षमता जांचना चाहते हो. स्त्री वर्ग से सावधान रहें. आज के दिन धन खर्च और अपयश से संभलने की आपको सलाह दी जाती हैं.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व
  • भाग्यशाली संख्या: 3
  • भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

वृषभ : आज साल के पहले दिन आपकी राशि में तनाव के संकेत हैं. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप बेकार का लड़ाई झगड़ा न करें. प्रतियोगिता शायद आपको थोड़ा परेशान कर सकती है. बेकार में अपनी मानसिक शांति को भंग न करें. अपने तनाव को कम करने की कोशिश करें और अपनी सेहत की तरफ ध्यान दें. शांति बनाए रखें. अगर आप अपना व्यापार बढ़ाना चाह रहे हैं तो आज का दिन शुभकारी है. आज आप सभी रुकावटों और विकारों को दूर करते हुए अच्छा महसूस करेंगे. आज के दिन आप पहला रेसोलुशन बनाये की गुस्सा नहीं करेंगे. आज आपके छोटे भाई से विवाद हो सकता है, गुस्से को अपने निंयत्रण में रखें. आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए अन्यथा जुकाम और बुखार हो सकता है.

  • भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
  • भाग्यशाली संख्या: 9
  • भाग्यशाली रंग: लाल रंग

मिथुन : आज साल का पहला दिन आपके लिए बहुत लाभदायी है, जीवनसाथी के सहयोग से आप अपने काम को पूरा कर सकेंगे. क्रोध पर संयम रखें. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है या कोई विशेष लाभ मिल सकता है. नए विचार भी आपके दिमाग में आएंगे. आज आप थोड़े व्यावहारिक रहेंगे. इससे आपको फायदा होगा. महिला मित्रों से लाभ होगा और संतान पक्ष से अच्छे समाचार मिलेंगे. व्यापार या नौकरी में लाभ होगा. साल के शुरू में खर्चा ज्यादा होने के कारण आपका मन परेशान हो सकता है, लेकिन धन के नए साधन भी इस साल बनेंगे, जिसे आपकी आय में वृद्धि हो सकती है.

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर
  • भाग्यशाली संख्या: 3
  • भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

कर्क : साल का पहला दिन बहुत सारी खुशियां आपके दामन में डालेगा. आज आप मित्रों और सगे संबंधियों को नए साल की शुभकामनाएं देंगे. आपकी कामयाबी में आपके करीबी लोगों का योगदान रहेगा. बेरोजगारों को मनचाहा काम मिलने के आसार है. व्यर्थ में अपना समय बर्बाद न करें, अपना बहुमूल्य समय किसी काम में लगाएं. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. कुछ लोगों के लिए परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. मामलों को सुलझाने की कोशिश में योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है. खुद को किसी भी गलत और गैर-जरूरी चीजों से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं. आज के दिन कोई बड़ा फैसला न लें.

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर पूर्व
  • भाग्यशाली संख्या: 7
  • भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

सिंह : साल के शुरू में भाग्य आपका साथ देगा. आपके भाग्य में सुख और प्रेम की वर्षा होगी. आज आप अपने घरेलू जीवन से संतुष्ट रहेंगे. बहुत समय से आप अपने घरेलू जीवन के बारे में नहीं सोच रहे थे. कितना समय हो गया है जब से आपने ये महसूस नहीं किया है कि आपका घरेलू जीवन कितना महत्वपूर्ण है. व्यवसाय में चलने वाले कठिन दौर के चलते आप भागीदारी के विकल्प की बात मन में ला सकते हैं. आप इस समय भ्रम की स्थिति में भी हो सकते हैं, जहां पर आप ये सोचेंगे कि भागीदार के साथ आगे जाना सही होगा या नहीं. आप घरेलू भागीदार के साथ मिलकर इस व्यवसाय को धन प्राप्ति का जरिया बना सकते हैं.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व
  • भाग्यशाली संख्या: 8
  • भाग्यशाली रंग: नीला रंग

कन्या : नया साल आपके लिए खुशहाली का पैगाम लेकर आ रहा है. आज साल का पहला दिन कोई भी नए कार्य का श्रीगणेश करने के लिए योग्य है. आप अपने प्रियजनों की खुशी हेतु दिल से प्रयत्न करेंगे. परिवार के लिए कोई नया सामान ले सकते हैं. आज बहुत से आइडिया आपके मस्तिष्क में आ रहे हैं. अपनी बुद्धि चातुर्य से हर काम में सफलता प्राप्त करेंगे. आज धन का व्यय अधिक होगा. इसलिए साल के पहले दिन आपको खर्च में संयम रखने की सलाह दी जाती है. आपको धन संबंधी एवं लेन-देन संबंधी सभी कार्यों में सावधानी रखने की जरूरत है. किसी के साथ विवाद न हो, इसका ध्यान रखें. आज का दिन मध्यम फलदायी देने वाला है. संतानों एवं व्यापार की परेशानियों के कारण आज आपका मन अशांत रहेगा.

पढ़ें: New Year 2023 Horoscope: जानिए नए साल में क्या कुछ रहेगा खास और किस राशि के लोगों को होगा धन लाभ!

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम
  • भाग्यशाली संख्या: 3
  • भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

तुला : आज आपको अलग-अलग जिम्मेदारियां निभानी होंगी. मदद के लिए दूसरों पर बहुत ज्यादा निर्भर रहेंगे तो दुखी हो जाएंगे. किसी प्रकार की देरी या कन्फ्यूजन की स्थिति में थोड़ा धैर्य रखें. आपकी सेहत थोड़ी नाजुक भी हो सकती है. धार्मिक आयोजन सुखद रहेंगे. सावधान रहें. साथियों की खिलाफत के कारण आपको अपनी नई योजनाओं को लागू करने में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. समय की मांग ये है कि आपको अपना काम करवाने के लिए अपने दृष्टिकोण को बदलना चाहिए. अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें. आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए. घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं.

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर
  • भाग्यशाली संख्या: 8
  • भाग्यशाली रंग: गहरा नीला

वृश्चिक : नव वर्ष के पहले दिन आप कोई इन्वेस्टमेंट न करें. आज के दिन किसी को पैसे न दें अन्यथा आपका आने वाला धन रुक सकता है. आज आप अपना झुकाव किसी नए काम की ओर महसूस करेंगे. आज आप अपने करियर को लेकर किसी करियर एडवाइजर से मिलने की सोचेंगे. आपका ये निर्णय बहुत ही सही है, क्योंकि अब अपनी करियर संबंधी योजना बनाने का समय आ गया है. आज के दिन का उपयोग खुद को सही रास्ते पर लाने में करें. आज किसी नये करार पर हस्ताक्षर करने से पहले होशियार रहना पड़ेगा. बेहतर तो यह होगा कि आप पहले किसी विधि सलाहकार से इस विषय में सलाह लें.

  • भाग्यशाली दिशा: पूर्व
  • भाग्यशाली संख्या: 9
  • भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

धनु : आज कार्य सिद्धि व सफलता न मिले तो हताश न होने की सलाह दी जाती हैं. आज के दिन आप अपने क्रोध पर संयम रखें. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें. आज आपको पैसे कमाने के कुछ नए और अच्छे मौके भी मिल सकते हैं. अपने आत्मविश्वास के दम पर आप दूसरों से अलग पहचान बनाने में सफल हो सकते हैं. संतान की उन्नति से खुशी हो सकती है. आज के दिन आपकी सलाह से लोगों का भला हो सकता है. धार्मिक प्रवास का आयोजन भी हो सकता है. विदेश में रहनेवाले स्वजनों के समाचार मिलेंगे. नया साल व्यापार कर रहे लोगों के लिए लाभकारी रहने वाला है. कल पार्टी में ज्यादा खाना खाने के कारण आज आपको अपने पेट का विशेष ध्यान रखना होगा.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम
  • भाग्यशाली संख्या: 2
  • भाग्यशाली रंग: पीला रंग

मकर : नए साल की शुरुआत अच्छी होगी. क्रोध को वश में रखना आवश्यक है. धार्मिक कार्यों या यात्रा-प्रवास से भक्तिभाव प्रकट होगा और मन की अशांति दूर करेंगे. अपने विचारों को सकारात्मक रखें, इसका लाभ आपको आने वाले समय में जरूर होगा. आज आपके संबंध में तनाव रहेगा. जिसका असर आपकी रोमांटिक जिन्दगी पर पड़ेगा. हर विषय पर साथी से बात करके और अपनी भावनाएं प्रदर्शित करके आप यह गलतफहमी दूर कर सकते हैं. आपको अपनी बात मनवाने और अपने लक्ष्यों के प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. परेशानी में आसानी से काम कर पाने की आपकी क्षमता सभी को प्रभावित करेगी.

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर
  • भाग्यशाली संख्या: 1
  • भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

कुंभ : साल के शुरूआती दिन में ही आपके रुके हुए सारे का पूरे होंगे पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए लाभकारी होगा. पिता से आज के दिन धन का लाभ हो सकता है. किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ आपका रिश्ता खराब हो सकता है. आज अपनी तरफ से अपने रिश्ते को सुधारने की पूरी कोशिश करें. इसकी शुरूआत आप अपनी जुबान पर काबू रख के कर सकते हैं. आज आपके समूह के सदस्य आपकी पूरी मदद करेंगे, जिससे आप अपने काम में सफल हो सकते हैं. समय पर सहकर्मियों का सहयोग मिलने से आपका काम समय पर पूरा हो पाएगा. आज आपका किसी जमीन जायदाद के सम्बन्ध में विवाद हो सकता है. अत: आप हाल ही में हुए कानूनी तर्कों का सहारा ले सकते हैं और अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों को साथ रख सकते हैं.

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर पूर्व
  • भाग्यशाली संख्या: 5
  • भाग्यशाली रंग: हल्का नीला

मीन : आज आपका दिन अच्छा रहेगा. साल के पहले दिन चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिक हल्कापन महसूस करेंगे. मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर आप खुश रहेंगे, मित्रों के साथ शाम के समय बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं. भाई-बंधुओं और स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा. सगे-संबंधियों के साथ प्रवास का आयोजन हो सकता है. आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं. आज के दिन आप धार्मिक कार्यों और धार्मिक यात्रा में व्यस्त भी रह सकते हैं. विदेश में रहने वाले प्रियजनों के समाचार से आनंद होगा. नज़दीकी रिश्तों से लाभ होने की संभावना है. आज का दिन आर्थिक लाभ का दिन साबित हो सकता है.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
  • भाग्यशाली संख्या: 9
  • भाग्यशाली रंग: चंदन सफेद

मेष : नए साल के पहले दिन आप जिस भी काम की शुरुआत करोगे वह जरुर सफल होगा. आत्म-चिन्तन से आप खुद को नकारात्मकता से दूर रख पाएंगे. परिवार के सदस्यों के साथ अनबन या तकरार की संभावना है. समय से भोजन और शांत निद्रा पर ध्यान दें. यदि आप योजना बनाकर चलेंगे तो अनापेक्षित क्षेत्रों में भी सफलता संभव है, लेकिन नपे-तुले जोखिम लेना ही समझदारी होगी. आपके कार्यस्थल पर ओने वाली नवीन वस्तुओं को लेकर आश्चर्य ना करें, हो सकता है कि ये सब कुछ पूर्वनियोजित हो और आपके अधिकारी आपकी क्षमता जांचना चाहते हो. स्त्री वर्ग से सावधान रहें. आज के दिन धन खर्च और अपयश से संभलने की आपको सलाह दी जाती हैं.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व
  • भाग्यशाली संख्या: 3
  • भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

वृषभ : आज साल के पहले दिन आपकी राशि में तनाव के संकेत हैं. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप बेकार का लड़ाई झगड़ा न करें. प्रतियोगिता शायद आपको थोड़ा परेशान कर सकती है. बेकार में अपनी मानसिक शांति को भंग न करें. अपने तनाव को कम करने की कोशिश करें और अपनी सेहत की तरफ ध्यान दें. शांति बनाए रखें. अगर आप अपना व्यापार बढ़ाना चाह रहे हैं तो आज का दिन शुभकारी है. आज आप सभी रुकावटों और विकारों को दूर करते हुए अच्छा महसूस करेंगे. आज के दिन आप पहला रेसोलुशन बनाये की गुस्सा नहीं करेंगे. आज आपके छोटे भाई से विवाद हो सकता है, गुस्से को अपने निंयत्रण में रखें. आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए अन्यथा जुकाम और बुखार हो सकता है.

  • भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
  • भाग्यशाली संख्या: 9
  • भाग्यशाली रंग: लाल रंग

मिथुन : आज साल का पहला दिन आपके लिए बहुत लाभदायी है, जीवनसाथी के सहयोग से आप अपने काम को पूरा कर सकेंगे. क्रोध पर संयम रखें. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है या कोई विशेष लाभ मिल सकता है. नए विचार भी आपके दिमाग में आएंगे. आज आप थोड़े व्यावहारिक रहेंगे. इससे आपको फायदा होगा. महिला मित्रों से लाभ होगा और संतान पक्ष से अच्छे समाचार मिलेंगे. व्यापार या नौकरी में लाभ होगा. साल के शुरू में खर्चा ज्यादा होने के कारण आपका मन परेशान हो सकता है, लेकिन धन के नए साधन भी इस साल बनेंगे, जिसे आपकी आय में वृद्धि हो सकती है.

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर
  • भाग्यशाली संख्या: 3
  • भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

कर्क : साल का पहला दिन बहुत सारी खुशियां आपके दामन में डालेगा. आज आप मित्रों और सगे संबंधियों को नए साल की शुभकामनाएं देंगे. आपकी कामयाबी में आपके करीबी लोगों का योगदान रहेगा. बेरोजगारों को मनचाहा काम मिलने के आसार है. व्यर्थ में अपना समय बर्बाद न करें, अपना बहुमूल्य समय किसी काम में लगाएं. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. कुछ लोगों के लिए परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. मामलों को सुलझाने की कोशिश में योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है. खुद को किसी भी गलत और गैर-जरूरी चीजों से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं. आज के दिन कोई बड़ा फैसला न लें.

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर पूर्व
  • भाग्यशाली संख्या: 7
  • भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

सिंह : साल के शुरू में भाग्य आपका साथ देगा. आपके भाग्य में सुख और प्रेम की वर्षा होगी. आज आप अपने घरेलू जीवन से संतुष्ट रहेंगे. बहुत समय से आप अपने घरेलू जीवन के बारे में नहीं सोच रहे थे. कितना समय हो गया है जब से आपने ये महसूस नहीं किया है कि आपका घरेलू जीवन कितना महत्वपूर्ण है. व्यवसाय में चलने वाले कठिन दौर के चलते आप भागीदारी के विकल्प की बात मन में ला सकते हैं. आप इस समय भ्रम की स्थिति में भी हो सकते हैं, जहां पर आप ये सोचेंगे कि भागीदार के साथ आगे जाना सही होगा या नहीं. आप घरेलू भागीदार के साथ मिलकर इस व्यवसाय को धन प्राप्ति का जरिया बना सकते हैं.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व
  • भाग्यशाली संख्या: 8
  • भाग्यशाली रंग: नीला रंग

कन्या : नया साल आपके लिए खुशहाली का पैगाम लेकर आ रहा है. आज साल का पहला दिन कोई भी नए कार्य का श्रीगणेश करने के लिए योग्य है. आप अपने प्रियजनों की खुशी हेतु दिल से प्रयत्न करेंगे. परिवार के लिए कोई नया सामान ले सकते हैं. आज बहुत से आइडिया आपके मस्तिष्क में आ रहे हैं. अपनी बुद्धि चातुर्य से हर काम में सफलता प्राप्त करेंगे. आज धन का व्यय अधिक होगा. इसलिए साल के पहले दिन आपको खर्च में संयम रखने की सलाह दी जाती है. आपको धन संबंधी एवं लेन-देन संबंधी सभी कार्यों में सावधानी रखने की जरूरत है. किसी के साथ विवाद न हो, इसका ध्यान रखें. आज का दिन मध्यम फलदायी देने वाला है. संतानों एवं व्यापार की परेशानियों के कारण आज आपका मन अशांत रहेगा.

पढ़ें: New Year 2023 Horoscope: जानिए नए साल में क्या कुछ रहेगा खास और किस राशि के लोगों को होगा धन लाभ!

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम
  • भाग्यशाली संख्या: 3
  • भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

तुला : आज आपको अलग-अलग जिम्मेदारियां निभानी होंगी. मदद के लिए दूसरों पर बहुत ज्यादा निर्भर रहेंगे तो दुखी हो जाएंगे. किसी प्रकार की देरी या कन्फ्यूजन की स्थिति में थोड़ा धैर्य रखें. आपकी सेहत थोड़ी नाजुक भी हो सकती है. धार्मिक आयोजन सुखद रहेंगे. सावधान रहें. साथियों की खिलाफत के कारण आपको अपनी नई योजनाओं को लागू करने में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. समय की मांग ये है कि आपको अपना काम करवाने के लिए अपने दृष्टिकोण को बदलना चाहिए. अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें. आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए. घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं.

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर
  • भाग्यशाली संख्या: 8
  • भाग्यशाली रंग: गहरा नीला

वृश्चिक : नव वर्ष के पहले दिन आप कोई इन्वेस्टमेंट न करें. आज के दिन किसी को पैसे न दें अन्यथा आपका आने वाला धन रुक सकता है. आज आप अपना झुकाव किसी नए काम की ओर महसूस करेंगे. आज आप अपने करियर को लेकर किसी करियर एडवाइजर से मिलने की सोचेंगे. आपका ये निर्णय बहुत ही सही है, क्योंकि अब अपनी करियर संबंधी योजना बनाने का समय आ गया है. आज के दिन का उपयोग खुद को सही रास्ते पर लाने में करें. आज किसी नये करार पर हस्ताक्षर करने से पहले होशियार रहना पड़ेगा. बेहतर तो यह होगा कि आप पहले किसी विधि सलाहकार से इस विषय में सलाह लें.

  • भाग्यशाली दिशा: पूर्व
  • भाग्यशाली संख्या: 9
  • भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

धनु : आज कार्य सिद्धि व सफलता न मिले तो हताश न होने की सलाह दी जाती हैं. आज के दिन आप अपने क्रोध पर संयम रखें. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें. आज आपको पैसे कमाने के कुछ नए और अच्छे मौके भी मिल सकते हैं. अपने आत्मविश्वास के दम पर आप दूसरों से अलग पहचान बनाने में सफल हो सकते हैं. संतान की उन्नति से खुशी हो सकती है. आज के दिन आपकी सलाह से लोगों का भला हो सकता है. धार्मिक प्रवास का आयोजन भी हो सकता है. विदेश में रहनेवाले स्वजनों के समाचार मिलेंगे. नया साल व्यापार कर रहे लोगों के लिए लाभकारी रहने वाला है. कल पार्टी में ज्यादा खाना खाने के कारण आज आपको अपने पेट का विशेष ध्यान रखना होगा.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम
  • भाग्यशाली संख्या: 2
  • भाग्यशाली रंग: पीला रंग

मकर : नए साल की शुरुआत अच्छी होगी. क्रोध को वश में रखना आवश्यक है. धार्मिक कार्यों या यात्रा-प्रवास से भक्तिभाव प्रकट होगा और मन की अशांति दूर करेंगे. अपने विचारों को सकारात्मक रखें, इसका लाभ आपको आने वाले समय में जरूर होगा. आज आपके संबंध में तनाव रहेगा. जिसका असर आपकी रोमांटिक जिन्दगी पर पड़ेगा. हर विषय पर साथी से बात करके और अपनी भावनाएं प्रदर्शित करके आप यह गलतफहमी दूर कर सकते हैं. आपको अपनी बात मनवाने और अपने लक्ष्यों के प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. परेशानी में आसानी से काम कर पाने की आपकी क्षमता सभी को प्रभावित करेगी.

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर
  • भाग्यशाली संख्या: 1
  • भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

कुंभ : साल के शुरूआती दिन में ही आपके रुके हुए सारे का पूरे होंगे पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए लाभकारी होगा. पिता से आज के दिन धन का लाभ हो सकता है. किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ आपका रिश्ता खराब हो सकता है. आज अपनी तरफ से अपने रिश्ते को सुधारने की पूरी कोशिश करें. इसकी शुरूआत आप अपनी जुबान पर काबू रख के कर सकते हैं. आज आपके समूह के सदस्य आपकी पूरी मदद करेंगे, जिससे आप अपने काम में सफल हो सकते हैं. समय पर सहकर्मियों का सहयोग मिलने से आपका काम समय पर पूरा हो पाएगा. आज आपका किसी जमीन जायदाद के सम्बन्ध में विवाद हो सकता है. अत: आप हाल ही में हुए कानूनी तर्कों का सहारा ले सकते हैं और अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों को साथ रख सकते हैं.

  • भाग्यशाली दिशा: उत्तर पूर्व
  • भाग्यशाली संख्या: 5
  • भाग्यशाली रंग: हल्का नीला

मीन : आज आपका दिन अच्छा रहेगा. साल के पहले दिन चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिक हल्कापन महसूस करेंगे. मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर आप खुश रहेंगे, मित्रों के साथ शाम के समय बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं. भाई-बंधुओं और स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा. सगे-संबंधियों के साथ प्रवास का आयोजन हो सकता है. आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं. आज के दिन आप धार्मिक कार्यों और धार्मिक यात्रा में व्यस्त भी रह सकते हैं. विदेश में रहने वाले प्रियजनों के समाचार से आनंद होगा. नज़दीकी रिश्तों से लाभ होने की संभावना है. आज का दिन आर्थिक लाभ का दिन साबित हो सकता है.

  • भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
  • भाग्यशाली संख्या: 9
  • भाग्यशाली रंग: चंदन सफेद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.