ETV Bharat / state

जयपुर: दबंगों ने की मारपीट, युवक ने थाने में लगाई गुहार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जयपुर के शाहपुरा थाने क्षेत्र के निठारा गांव निवासी युवक ने पुलिस थाने में गांव के ही दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. ऐसे में जब उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपियों ने बंदूक दिखाकर फिर से उसके साथ मारपीट की.

beaten Dalit youth in Jaipur, assault in Shahpura
दबंगों ने की मारपीट
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 8:12 PM IST

जयपुर. जिले के शाहपुरा थाने क्षेत्र के निठारा गांव निवासी युवक ने पुलिस थाने में गांव के ही दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. ऐसे में जब उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपियों ने बंदूक दिखाकर फिर से उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद फिर से पीड़ित ने थाने में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है.

निठारा गांव निवासी बिल्लू चोपड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 जनवरी को दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर जेब से 7200 रुपए निकाल ले गए थे. इस संबंध में उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसके बाद शाहपुरा स्थित उसकी ई-मित्र दुकान पर राकेश, तेजपाल, जितेंद्र, महावीर व देशराज एकराय होकर आए और रिपोर्ट वापस लेने का दबाव डालने गए और जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें- डूंगरपुर : डॉक्टर का आरोप- MLA ने मारा थप्पड़...विधायक ने दी सफाई- लोकहित में कुछ भी करना पड़ सकता है

पीड़ित का कहना है कि 9 जनवरी की शाम को वह दुकान बंद कर अपने पिता कैलाश चंद व भाई दिलीप के साथ बाइक से घर जा रहा था. रास्ते में उक्त लोगों ने उसे रुकवा लिया और डंडे से मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. इन्होंने बंदूक दिखाकर रिपोर्ट वापस लेने की धमकी दी. घटना से डरे-सहमे पीड़ित ग्रामीणों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर. जिले के शाहपुरा थाने क्षेत्र के निठारा गांव निवासी युवक ने पुलिस थाने में गांव के ही दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. ऐसे में जब उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपियों ने बंदूक दिखाकर फिर से उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद फिर से पीड़ित ने थाने में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है.

निठारा गांव निवासी बिल्लू चोपड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 जनवरी को दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर जेब से 7200 रुपए निकाल ले गए थे. इस संबंध में उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसके बाद शाहपुरा स्थित उसकी ई-मित्र दुकान पर राकेश, तेजपाल, जितेंद्र, महावीर व देशराज एकराय होकर आए और रिपोर्ट वापस लेने का दबाव डालने गए और जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें- डूंगरपुर : डॉक्टर का आरोप- MLA ने मारा थप्पड़...विधायक ने दी सफाई- लोकहित में कुछ भी करना पड़ सकता है

पीड़ित का कहना है कि 9 जनवरी की शाम को वह दुकान बंद कर अपने पिता कैलाश चंद व भाई दिलीप के साथ बाइक से घर जा रहा था. रास्ते में उक्त लोगों ने उसे रुकवा लिया और डंडे से मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. इन्होंने बंदूक दिखाकर रिपोर्ट वापस लेने की धमकी दी. घटना से डरे-सहमे पीड़ित ग्रामीणों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.