ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र के बीच भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी - CABINET MEETING

भजनलाल सरकार की कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे होगी. इससे पहले सरपंच संघ सीएम का आभार जताएंगे.

कैबिनेट की बैठक
कैबिनेट की बैठक (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2025, 8:22 AM IST

जयपुर : विधानसभा बजट सत्र के बीच भजनलाल सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक आज मंगलवार शाम को 4:00 बजे होगी. मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है. इसके साथ ही कैबिनेट से पहले दोपहर 12:00 बजे राजस्थान सरपंच संघ की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा.

प्रस्तावों पर लगेगी मुहर : कैबिनेट बैठक को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन विधानसभा सत्र के बीच हो रही इस कैबिनेट की बैठक को खास महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खास बात है कि इस बार सिर्फ कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, मंत्री परिषद की बैठक नहीं बुलाई गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार इस कैबिनेट बैठक के जरिए विधानसभा क्षेत्र में रखे जाने वाले बिलों को अनुमोदित करेगी. कई विभागों के प्रस्ताव को इस कैबिनेट में मंजूरी मिलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- अतिवृष्टि और मुआवजे पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट दिखा विपक्ष, देवनानी ने किरोड़ी की छुट्टी मंजूर की, विपक्ष बोला मंत्री मजबूर

बैठक में धर्मांतरण रोकथाम के विधेयक के प्रारूप का अनुमोदन संभव है. इसके साथ सहकारिता सोसाइटियों को लेकर नए प्रावधान, टाउनशिप पॉलिसी व युवा नीति सेवा नियम में संशोधन से जुड़े मुद्दे हो सकते हैं. इसके साथ ही इसी क्षेत्र में पेश होने वाले बजट को लेकर भी इस बैठक में अहम चर्चा हो सकती है. खासतौर से पिछले दिनों बजट सुझाव बैठक के दौरान आए सुझाव पर भी बैठक में चर्चा करके बजट में शामिल किया जा सकता है. केंद्र सरकार का बजट पेश होने के बाद अब सभी की निगाहें राजस्थान सरकार के बजट पर हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पहले शासन कार्यकाल का ही दूसरा पूर्ण बजट पेश होगा.

सरपंच जताएंगे सीएम का आभार : उधर, कैबिनेट से पहले दोपहर 12:00 बजे राजस्थान सरपंच संघ की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा. राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले जयपुर पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान के निवर्तमान सरपंच और नवनियुक्त प्रशासक व बड़ी संख्या में पंचायत राज के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

संघ के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जिन सरपंचों का कार्यकाल खत्म हो गया था, उन्हें प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं. उसके बाद राज्य के सरपंचों व वार्ड पंचों में खुशी की लहर है. इसी के तहत राजस्थान के नव नियुक्त प्रशासकों (निवर्तमान सरपंचों) ने जयपुर में पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन व स्वागत समारोह आयोजित कर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताएंगे.

जयपुर : विधानसभा बजट सत्र के बीच भजनलाल सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक आज मंगलवार शाम को 4:00 बजे होगी. मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है. इसके साथ ही कैबिनेट से पहले दोपहर 12:00 बजे राजस्थान सरपंच संघ की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा.

प्रस्तावों पर लगेगी मुहर : कैबिनेट बैठक को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन विधानसभा सत्र के बीच हो रही इस कैबिनेट की बैठक को खास महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खास बात है कि इस बार सिर्फ कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, मंत्री परिषद की बैठक नहीं बुलाई गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार इस कैबिनेट बैठक के जरिए विधानसभा क्षेत्र में रखे जाने वाले बिलों को अनुमोदित करेगी. कई विभागों के प्रस्ताव को इस कैबिनेट में मंजूरी मिलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- अतिवृष्टि और मुआवजे पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट दिखा विपक्ष, देवनानी ने किरोड़ी की छुट्टी मंजूर की, विपक्ष बोला मंत्री मजबूर

बैठक में धर्मांतरण रोकथाम के विधेयक के प्रारूप का अनुमोदन संभव है. इसके साथ सहकारिता सोसाइटियों को लेकर नए प्रावधान, टाउनशिप पॉलिसी व युवा नीति सेवा नियम में संशोधन से जुड़े मुद्दे हो सकते हैं. इसके साथ ही इसी क्षेत्र में पेश होने वाले बजट को लेकर भी इस बैठक में अहम चर्चा हो सकती है. खासतौर से पिछले दिनों बजट सुझाव बैठक के दौरान आए सुझाव पर भी बैठक में चर्चा करके बजट में शामिल किया जा सकता है. केंद्र सरकार का बजट पेश होने के बाद अब सभी की निगाहें राजस्थान सरकार के बजट पर हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पहले शासन कार्यकाल का ही दूसरा पूर्ण बजट पेश होगा.

सरपंच जताएंगे सीएम का आभार : उधर, कैबिनेट से पहले दोपहर 12:00 बजे राजस्थान सरपंच संघ की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा. राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले जयपुर पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान के निवर्तमान सरपंच और नवनियुक्त प्रशासक व बड़ी संख्या में पंचायत राज के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

संघ के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जिन सरपंचों का कार्यकाल खत्म हो गया था, उन्हें प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं. उसके बाद राज्य के सरपंचों व वार्ड पंचों में खुशी की लहर है. इसी के तहत राजस्थान के नव नियुक्त प्रशासकों (निवर्तमान सरपंचों) ने जयपुर में पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन व स्वागत समारोह आयोजित कर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.