जयपुर. राजधानी के टोंक रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार को सिलेंडर में ब्लास्ट होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सिलेंडर में किस तरह से धमाका हुआ है. इसका एक्सक्लूसिव वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा है, जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि धमाका कितना भीषण था.
जिस समय सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, उस समय लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे और अचानक तेज धमाके की आवाज से हर कोई दहल गया. वहीं धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. जिसके चलते आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. वहीं इस आगजनी की सूचना पर पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक आग रेस्टोरेंट में लगी थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस आगजनी के चलते रेस्टोरेंट में रखा हुआ सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया और इसके साथ ही लाखों रुपए का नुकसान आगजनी के चलते हुआ है.
हालांकि नुकसान कितनी राशि का हुआ है इसका अभी आकलन नहीं किया गया है. गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय रेस्टोरेंट में कोई भी मौजूद नहीं था. अगर यही ब्लास्ट रेस्टोरेंट खुलने के बाद होता तो काफी बड़ा हादसा घटित हो सकता था. रेस्टोरेंट को फायर एनओसी दी गई थी या नहीं दी गई थी इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.