जयपुरः राजधानी में विश्व हाथी दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया. वर्ल्ड एनिमल प्रोटक्शन की ओर से जयपुर के जवाहर सर्किल से साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल रैली में जयपुर के सैकड़ों युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया रैली के माध्यम से हाथियों के संरक्षण का संदेश दिया गया. रैली में अभिनेता संग्राम सिंह और मिसेज इंडिया 2018 प्राइड ऑफ राजस्थान ट्विंकल पाटोदिया ने साइकिल चलाकर नो एलीफेंट राइड का संदेश दिया गया है.
अभिनेता संग्राम सिंह ने बताया कि हाथी केवल वाइल्डलाइफ के लिए ही बने हैं हमें इनकी सवारी नहीं करनी चाहिए. हाथियों को अपने फायदे के लिए कमर्शियल उपयोग में लिया जा रहा है जो कि गलत है. साथ ही कहा कि हाथी पर सवारी करने के बजाय साइकिल चलाएं जिससे शरीर स्वस्थ रहेगा.
पढ़ेः वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध
मिसेज इंडिया 2018 प्राइड ऑफ राजस्थान ट्विंकल पाटोदिया ने बताया कि जयपुर में हाथी सवारी हो रही है, यह एनिमल्स के साथ क्रूरता है. एनिमल्स को अपने फायदे के लिए उपयोग करना गलत है, उन्हें भी स्वतंत्र रहने का अधिकार है.
वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन के गजेंद्र शर्मा ने बताया कि विश्व हाथी दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. एलीफेंट राइड सही नहीं है यह संदेश आज साइकिल रैली के माध्यम से दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि लोग अपने फायदे के लिए हाथी सवारी का उपयोग कर रहे हैं हाथी भी एक जीव है, इन पर हमें दया करनी चाहिए.
पढ़ेः अजमेरवासी अब व्हाट्सएप पर कर सकेंगे अपराधों की शिकायत
बता दें कि हाथियों की रक्षा और सम्मान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है. हाथियों की दुर्दशा पर ध्यान देने और जंगली हाथियों की बेहतर देखभाल के लिए यह दिन मनाया जाता है.