जयपुर. शहर के बजाज नगर इलाके में शराब के नशे में युवकों ने होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान एक कर्मचारी के सिर पर लोहे के पंच से हमला किया गया, जिससे उसके सिर पर चोट लगी है. इसे लेकर बजाज नगर थाने में होटल के मैनेजर ने पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बजाज नगर थानाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि जयपुर के किशनपोल बाजार निवासी सुनील शर्मा ने रिपोर्ट दी है.
उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि वह बजाज नगर में स्थित फन होटल में मैनेजर है. रात में होटल में झगड़ा होने की सूचना मिली थी. होटल आकर पता किया तो रात में होटल काउंटर पर पृथ्वी सिंह की ड्यूटी थी. होटल में काम करने वाला योगेश उनके पास बैठा था. सोमवार रात करीब 2 बजे अजुर त्यागी अपने साथियों मोनू जाट, विनोद, लोदी राजपूत और चमन उर्फ छोटू के साथ होटल आया. वे शराब के नशे में थे. काउंटर पर आकर उन्होंने शराब मांगी. पृथ्वी सिंह और योगेश ने मना किया तो वे शराब के लिए रुपए मांगने लगे. इस पार कमरे से हरिओम और नेमाराम बाहर आए और युवकों को जाने के लिए लिए कहा, लेकिन युवक वहां से जाने के बजाए होटल कर्मचारियों से मारपीट करने लगे.
पढ़ें : Rajasthan Police Action : अजमेर आईजी बन भोपाल के निवासी को धमकाने वाला शख्स हैदराबाद से गिरफ्तार
एक कर्मचारी के सिर पर लोहे का पंच मारा : परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि काफी समझाइश के बाद भी वे युवक नहीं माने और होटल से जाने के बजाए कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे. अजुर त्यागी के एक साथी चमन उर्फ छोटू के हाथ में लोहे का पंच था. जिससे उसने हरिओम के सिर पर हमला किया. इससे उनके सिर में चोट लगी और खून निकल आया. थानाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि परिवादी सुनील शर्मा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.