ETV Bharat / state

सीएम गहलोत के वीडियो कॉन्टेस्ट पर बीजेपी का हमला, सीपी जोशी बोले-सरकार प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी है या संवैधानिक सरकार - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सीएम गहलोत के वीडियो कॉन्टेस्ट से जनता का भला होने वाला नहीं. करोड़ों लोगों में से कुछ लोगों को पुरस्कार बाटेंगे, लेकिन ढ़िंढोरा ऐसे पीट रहें है जैसे प्रदेशवासियों को बड़ी सहूलियत देंगे.

CP Joshi targets video contest scheme of Gehlot, says govt not a company
सीएम गहलोत के वीडियो कॉन्टेस्ट पर बीजेपी का हमला, सीपी जोशी बोले-सरकार प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी है या संवैधानिक सरकार
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 10:34 PM IST

जयपुर. चुनावी साल में प्रदेश की गहलोत सरकार जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट योजना पर बीजेपी ने हमला शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट योजना पर आपत्ति जताते हुए कहा कि गहलोत सरकार कोई प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी है या जनता की ओर से चुनी गई संवैधानिक सरकार. जब किसी कंपनी के प्रोडक्ट नहीं बिकते हैं, तो वह इस प्रकार की योजना लाती है.

जवाबदेही होती तो आज यह सब नौटंकी नहीं होतीः सीपी जोशी ने कहा कि आपकी सरकार ने भी साढे़ चार वर्षों तक जनता के सभी प्रमुख मुद्दों की अनदेखी के बाद अब 24 अप्रैल, 2023 से प्रारम्भ हुए राहत शिविरों में प्रदेश के विकास और राहत का दावा किया, लेकिन वास्तव में प्रदेश की जनता महंगी बिजली, महिला, बुजुर्ग, दलित और समाज के हर वर्ग पर अपराध, अत्याचार, माफिया राज, भ्रष्टाचार और कांग्रेस के झूठे वादों से बुरी तरह त्रस्त हैं. मुख्यमंत्री यदि जनता का दर्द समझते, तो कुर्सी सम्भालते ही जनता की समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करते. अगर प्रारम्भ से ही जनता के प्रति गहलोत सरकार जवाबदेही होती, तो आज यह सब नौटंकी करने की आवश्यकता नहीं पडती.

पढ़ें: वसुंधरा राजे का हमला, राजस्थान में विकास केवल भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और कांग्रेस के आपसी झगड़े का हुआ है

खोदा पहाड़ और निकली चूहियाः सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने सोशल मीडिया हैंडल से लगातार सरप्राइज-सरप्राइज की बात कर रहे थे, लेकिन यह योजना तो खोदा पहाड़ और निकली चूहिया जैसी है. इस योजना के विज्ञापनों को देखकर प्रदेश की जनता को तो ऐसा लगा था कि आप राजस्थान के करोड़ों लोगों को बहुत बड़ी राहत देने वाले हैं, लेकिन इस योजना से जनता आहत हुई है. पिछले माह भी आपने आधी रात को बिजली बिल में 100 यूनिट तक फ्री के बाद अगले 100 यूनिट तक किसी प्रकार के अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाने की बात कही थी, उसका क्या हुआ.

पढ़ें: गहलोत का पीएम मोदी पर तंज, कहा- विश्व गुरु बनने की बात करते हैं, पहले घर सम्भालें...लोग भूखे मर रहे हैं

उन्होंने कहा कि इस माह जो बिजली के बिल आए हैं, उसमें आपकी इस राहत की पोल खुल गई. जोशी ने कहा कि प्रदेश के करोड़ां लोगों में से 3090 लोगों को ईनाम बांटने की बात करते हो और कई दिनों से सरप्राइज-सरप्राइज लिखकर जादूगरी कर रहे थे. जनता समझदार है, वह आपके इस छल को समझ चुकी है, जनता को पता है कि आप अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह के काम कर रहें हैं.

पढ़ें: सतीश पूनिया का अशोक गहलोत पर हमला, कहा- कोई अफसर आता है तो कभी उनको कोविड तो कभी बीमार या फिर दूसरा इंसिडेंट खड़ा हो जाता है

ये है जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्टः बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने पिछले दिनों सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि पिटारे से जल्द कुछ निकलने वाला है. इस पोस्ट में सीएम ने धुआं निकलता हुआ अलाद्दीन का चिराग और टिमटिमाते तारे जनता को दिखाए थे. लेकिन अब इसमें ओर बदलाव करते हुए गहलोत के पिटारे और चिराग से एक कॉन्टेस्ट सामने आया है. सीएम गहलोत ने ही ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया है कि वे जनता के लिए एक कॉन्टेस्ट लेकर आए हैं जिसका नाम जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट है.

इस कॉन्टेस्ट के जरिए सरकार अपनी कांग्रेस सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार जनता से करवाएंगे. जिसे राजस्थान ही नहीं देश और दुनियाभर में सोशल मीडिया यूजर देख और सुन सकेंगे. महंगाई राहत शिविरों के लाभार्थियों को अपना वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट और राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. पोस्ट करने के बाद वे इस कॉन्टेस्ट का हिस्सा बन जाएंगे. बताया जा रहा हैं कि इस वीडियो में यह बताना होगा कि किस तरह इन योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है, उस योजना के लाभ से उनके जीवन स्तर पर क्या फर्क महसूस कर रहे है. इसके बाद सर्वश्रेष्ठ विजेताओं आर्थिक और अन्य माध्यम से सम्मानित किया जाएगा. (प्रेस नोट)

जयपुर. चुनावी साल में प्रदेश की गहलोत सरकार जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट योजना पर बीजेपी ने हमला शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट योजना पर आपत्ति जताते हुए कहा कि गहलोत सरकार कोई प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी है या जनता की ओर से चुनी गई संवैधानिक सरकार. जब किसी कंपनी के प्रोडक्ट नहीं बिकते हैं, तो वह इस प्रकार की योजना लाती है.

जवाबदेही होती तो आज यह सब नौटंकी नहीं होतीः सीपी जोशी ने कहा कि आपकी सरकार ने भी साढे़ चार वर्षों तक जनता के सभी प्रमुख मुद्दों की अनदेखी के बाद अब 24 अप्रैल, 2023 से प्रारम्भ हुए राहत शिविरों में प्रदेश के विकास और राहत का दावा किया, लेकिन वास्तव में प्रदेश की जनता महंगी बिजली, महिला, बुजुर्ग, दलित और समाज के हर वर्ग पर अपराध, अत्याचार, माफिया राज, भ्रष्टाचार और कांग्रेस के झूठे वादों से बुरी तरह त्रस्त हैं. मुख्यमंत्री यदि जनता का दर्द समझते, तो कुर्सी सम्भालते ही जनता की समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करते. अगर प्रारम्भ से ही जनता के प्रति गहलोत सरकार जवाबदेही होती, तो आज यह सब नौटंकी करने की आवश्यकता नहीं पडती.

पढ़ें: वसुंधरा राजे का हमला, राजस्थान में विकास केवल भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और कांग्रेस के आपसी झगड़े का हुआ है

खोदा पहाड़ और निकली चूहियाः सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने सोशल मीडिया हैंडल से लगातार सरप्राइज-सरप्राइज की बात कर रहे थे, लेकिन यह योजना तो खोदा पहाड़ और निकली चूहिया जैसी है. इस योजना के विज्ञापनों को देखकर प्रदेश की जनता को तो ऐसा लगा था कि आप राजस्थान के करोड़ों लोगों को बहुत बड़ी राहत देने वाले हैं, लेकिन इस योजना से जनता आहत हुई है. पिछले माह भी आपने आधी रात को बिजली बिल में 100 यूनिट तक फ्री के बाद अगले 100 यूनिट तक किसी प्रकार के अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाने की बात कही थी, उसका क्या हुआ.

पढ़ें: गहलोत का पीएम मोदी पर तंज, कहा- विश्व गुरु बनने की बात करते हैं, पहले घर सम्भालें...लोग भूखे मर रहे हैं

उन्होंने कहा कि इस माह जो बिजली के बिल आए हैं, उसमें आपकी इस राहत की पोल खुल गई. जोशी ने कहा कि प्रदेश के करोड़ां लोगों में से 3090 लोगों को ईनाम बांटने की बात करते हो और कई दिनों से सरप्राइज-सरप्राइज लिखकर जादूगरी कर रहे थे. जनता समझदार है, वह आपके इस छल को समझ चुकी है, जनता को पता है कि आप अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह के काम कर रहें हैं.

पढ़ें: सतीश पूनिया का अशोक गहलोत पर हमला, कहा- कोई अफसर आता है तो कभी उनको कोविड तो कभी बीमार या फिर दूसरा इंसिडेंट खड़ा हो जाता है

ये है जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्टः बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने पिछले दिनों सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि पिटारे से जल्द कुछ निकलने वाला है. इस पोस्ट में सीएम ने धुआं निकलता हुआ अलाद्दीन का चिराग और टिमटिमाते तारे जनता को दिखाए थे. लेकिन अब इसमें ओर बदलाव करते हुए गहलोत के पिटारे और चिराग से एक कॉन्टेस्ट सामने आया है. सीएम गहलोत ने ही ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया है कि वे जनता के लिए एक कॉन्टेस्ट लेकर आए हैं जिसका नाम जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट है.

इस कॉन्टेस्ट के जरिए सरकार अपनी कांग्रेस सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार जनता से करवाएंगे. जिसे राजस्थान ही नहीं देश और दुनियाभर में सोशल मीडिया यूजर देख और सुन सकेंगे. महंगाई राहत शिविरों के लाभार्थियों को अपना वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट और राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. पोस्ट करने के बाद वे इस कॉन्टेस्ट का हिस्सा बन जाएंगे. बताया जा रहा हैं कि इस वीडियो में यह बताना होगा कि किस तरह इन योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है, उस योजना के लाभ से उनके जीवन स्तर पर क्या फर्क महसूस कर रहे है. इसके बाद सर्वश्रेष्ठ विजेताओं आर्थिक और अन्य माध्यम से सम्मानित किया जाएगा. (प्रेस नोट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.