जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के दौरे पर सवाल उठाया. गहलोत ने कहा कि प्रदेश के नेता हथियार डाल चुके हैं. इसलिए बार-बार दिल्ली के नेताओं के दौरे हो रहे हैं. सीएम गहलोत के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डरे हुए हैं. वो अपने टूटते हुए कुनबे को जोड़ने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. हार सीएम गहलोत को साफ दिखाई दे रही है.
सीएम गहलोत डरे हुए हैं: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुत डरे हुए हैं. वो अपनी हकीकत जानते हैं. इसलिए इस तरह के बयान देकर अपना कुनबा जोड़े रखना चाहते हैं. लेकिन कांग्रेस का कुनबा टूट चुका है. कांग्रेस के लोग दूर भगाने वाले हैं. इस डूबते हुए जहाज में कोई बैठना नहीं चाहता है. जोशी ने आगे कहा कि सीएम गहलोत के पास इंटरनल सर्वे रिपोर्ट है. वो जानते हैं कि आगामी चुनाव में क्या होने वाला है. इसलिए बयान देकर अपनी जमी हुई व्यवस्था रखना चाहते हैं, लेकिन ये व्यवस्था ज्यादा दिन रहने वाली नहीं है. क्योंकि जनता दूर जा चुकी है. कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है.
बीजेपी वन मैन शो नहीं: सीपी जोशी ने सीएम गहलोत के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई पन्ना प्रमुख या बूथ स्तर पर कार्यकर्ता नहीं है. बस उनके पास सिर्फ आरएसएस ही है. जोशी ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की तरफ वन मैन शो नहीं है. जहां किसी विधायक का टिकट काट दिया, तो नीचे की सारी व्यवस्था डगमगा जाए. यहां संगठन सर्वोपरि है. व्यक्ति विशेष सर्वोपरि नहीं है. जोशी ने कहा कि बीजेपी का नीचे तक स्ट्रक्चर बना हुआ है. संगठनात्मक रचना बनी हुई है. यहां विचार और कमल के चिन्ह के साथ लोग रहते हैं. किसी व्यक्ति के साथ नहीं रहते.