जयपुर. राजधानी के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र हुई मूसलधार बारिश में कई जगह जलभराव के हालात बने हुए. ग्राम पंचायत मानसर खेड़ी बांध क्षेत्र में एक मकान चारों तरफ से पानी से घिर गया।. जिसमें घर में मौजूद दम्पति की जान खतरे में फंस गई. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय प्रसासन , तहसीलदार बस्सी गिर्राजी प्रसाद बंसल, एसएचओ बस्सी अनिल विशनोई मौके पर पहुंचे और मकान के अंदर मौजूद दम्पति को निकालने की काफी कोशिश की. लेकिन दम्पति मकान को छोड़कर बाहर आने को तैयार ही नहीं हुआ.
बस्सी एसएचओ ने फोन पर भी फंसे दम्पति से करीब 30 मिनिट समजाइश की लेकिन दम्पति मानने को तैयारी ही नहीं हुआ. जिसकी सूचना जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को दी. सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और करीब घण्टे भर समझाइश और रेस्क्यू के बाद सकुशल दम्पति को बाहर निकाला गया. गौरतलब है कि बीते चौबीस घंटे के दौरान इलाके में 199 एमएम बारिश दर्ज की गई है.