जयपुर. विद्युत प्रसारण निगम में सहायक द्वितीय के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 22 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. इसके लिए नियुक्ति आदेश भी नवंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है. बता दें कि जयपुर विद्युत वितरण निगम, अजमेर विद्युत वितरण निगम, जोधपुर विद्युत वितरण निगम एवं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम में 2506 सहायक द्वितीय के पदों पर डेढ़ गुना अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन कर लिया गया है. सत्यापन के बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 22 अक्टूबर से की जाएगी.
जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने बताया कि सीधी भर्ती द्वारा नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी की प्रथम नियुक्ति पर पदस्थापन नीति के अनुसरण में चयनित अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग आयोजित कर नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे. साथ ही काउंसलिंग का आयोजन 22 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा.
पढ़े: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का उदयपुर से खास नाता...यहीं से की थी अपने काम की शुरुआत
इसके लिए संबंधित अभ्यर्थियों को ई-मेल और दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जा रहा है. गुप्ता ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई वरीयता सूची के अनुरूप रिक्त पदों के विरुद्ध पदस्थापित कर दिया जाएगा. इसका नियुक्ति आदेश काउंसलिंग के बाद नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है.