जयपुर. नगर निगम के पार्षद मान पंडित ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से एक बार फिर से ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने की तैयारी की जा रही है और जो नई एलईडी लाइट्स नगर निगम खरीद रहा है, इसमें कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
जयपुर नगर निगम के वार्ड 19 से पार्षद मान पंडित ने बताया कि नगर निगम करीब 10 हजार नई एलईडी लाइट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है. जिसका मेंटेनेंस भी नगर निगम अपने स्तर पर करेगा. लेकिन यह संभव नहीं है उन्होंने कहा कि इससे पहले पूर्वर्ती सरकार की ओर से दो कंपनियों के मार्फत से यह लाइटें राजधानी के वार्ड में लगाई गई थी.
पढ़ें- जयपुर में पुलिस का ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप', 48 घंटे में 93 तस्करों को दबोचा
जिसके बाद उन्हीं कंपनियों की ओर से इनकी मेंटेनेंस भी की जाती थी और इसमें काफी पारदर्शिता थी. लेकिन अब नगर निगम अपने स्तर पर लाइट खरीद रहा है और ठेकेदार से इनका मेंटेनेंस किया जाएगा. ऐसे में एक बार फिर से ठेकेदारी प्रथा को नगर निगम बढ़ावा देने की तैयारी कर रहा है.
इसमें सबसे बड़ा नुकसान यह होगा कि जो लाइटें वार्ड के अंदर लगाई जाएंगी उनका मेंटेनेंस काफी मुश्किल होगा. पार्षद ने कहा जो भी नई खरीद की जा रही है एलईडी लाइट्स की उसमें कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार नजर आ रहा है.
पार्षद मान पंडित ने सीधे तौर पर मामला एंटी करप्शन डिपार्टमेंट में ले जाने की तैयारी कर ली है और चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस तरह से नगर निगम की कार्यप्रणाली रही तो मामले की शिकायत एंटी करप्शन डिपार्टमेंट मे करेंगे और पत्र भी लिखेंगे.