ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन घोटाला : ED ने खंगाले रिटायर्ड RAS अमिताभ कौशिक के बैंक लॉकर्स - जल जीवन मिशन

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को लेकर छापेमारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय इस मामले से जुड़े लोगों के बैंक लॉकर्स खंगालने में जुटी है. मंगलवार को ईडी ने रिटायर्ड आरएएस अधिकारी अमिताभ कौशिक के बैंक लॉकर्स की जांच की.

Enforcement Directoret Search Bank Lockers
जल जीवन मिशन घोटाला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2023, 6:29 PM IST

जयपुर. हर घर तक नल पहुंचाने की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, घूसखोरी और रिश्वतखोरी के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले दिनों राजधानी जयपुर के साथ ही कई अन्य शहरों में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब ईडी ने इस मामले से जुड़े लोगों के बैंक लॉकर्स खंगालने में जुटी है. जहां से कई अहम दस्तावेज, नकदी और अन्य सबूत मिलने की संभावना है.

ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आज रिटायर्ड आरएएस अधिकारी अमिताभ कौशिक के बैंक लॉकर्स खंगाले गए हैं. हालांकि, लॉकर्स की जांच में क्या दस्तावेज और कितनी नकदी मिली है. इसे लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है. दूसरी तरफ इसी मामले को लेकर संजय बड़ाया को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने की भी जानकारी मिली है. हालांकि, बताया जा रहा है कि संजय बड़ाया ने कुछ समय की मोहलत मांगी है.

पढ़ें : ED Raid in Rajasthan : जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार पर ईडी का एक्शन, बीजेपी का आरोप- मंत्री और विधायकों का सीधा इंवॉल्वमेंट, एक्शन तो होगा ही

पीएचईडी के तीन इंजीनियर्स से हो चुकी पूछताछ : जानकारी के मुताबिक जल जीवन मिशन के काम का टेंडर लेने के लिए इरकॉन का फर्जी प्रमाण पत्र पेश करने के मामले को लेकर ईडी पीएचईडी के तीन इंजीनियर्स से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. इसके बाद इस मामले को लेकर संजय बड़ाया को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. इधर, संभावना जताई जा रही है कि पीएचईडी में भ्रष्टाचार को लेकर दो दलालों और तीन ठेकेदारों को भी ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है.

1 सितंबर को जयपुर सहित कई शहरों में छापेमारी : जल जीवन मिशन में बड़े पैमाने पर धांधली और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1 सितंबर को पांच शहरों में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. जयपुर, अलवर, नीमराणा, बहरोड़ और शाहपुरा में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था. इस कार्रवाई में 2.32 करोड़ रुपए नकद, 1 किलो सोने की छड़ की बरामद की गई है. सोने की छड़ की अनुमानित कीमत करीब 64 लाख रुपए है. इसके साथ ही ईडी ने डिजीटल साक्ष्य, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और मोबाइल के साथ ही कई दस्तावेज जब्त किए हैं.

जयपुर. हर घर तक नल पहुंचाने की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, घूसखोरी और रिश्वतखोरी के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले दिनों राजधानी जयपुर के साथ ही कई अन्य शहरों में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब ईडी ने इस मामले से जुड़े लोगों के बैंक लॉकर्स खंगालने में जुटी है. जहां से कई अहम दस्तावेज, नकदी और अन्य सबूत मिलने की संभावना है.

ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आज रिटायर्ड आरएएस अधिकारी अमिताभ कौशिक के बैंक लॉकर्स खंगाले गए हैं. हालांकि, लॉकर्स की जांच में क्या दस्तावेज और कितनी नकदी मिली है. इसे लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है. दूसरी तरफ इसी मामले को लेकर संजय बड़ाया को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने की भी जानकारी मिली है. हालांकि, बताया जा रहा है कि संजय बड़ाया ने कुछ समय की मोहलत मांगी है.

पढ़ें : ED Raid in Rajasthan : जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार पर ईडी का एक्शन, बीजेपी का आरोप- मंत्री और विधायकों का सीधा इंवॉल्वमेंट, एक्शन तो होगा ही

पीएचईडी के तीन इंजीनियर्स से हो चुकी पूछताछ : जानकारी के मुताबिक जल जीवन मिशन के काम का टेंडर लेने के लिए इरकॉन का फर्जी प्रमाण पत्र पेश करने के मामले को लेकर ईडी पीएचईडी के तीन इंजीनियर्स से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. इसके बाद इस मामले को लेकर संजय बड़ाया को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. इधर, संभावना जताई जा रही है कि पीएचईडी में भ्रष्टाचार को लेकर दो दलालों और तीन ठेकेदारों को भी ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है.

1 सितंबर को जयपुर सहित कई शहरों में छापेमारी : जल जीवन मिशन में बड़े पैमाने पर धांधली और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1 सितंबर को पांच शहरों में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. जयपुर, अलवर, नीमराणा, बहरोड़ और शाहपुरा में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था. इस कार्रवाई में 2.32 करोड़ रुपए नकद, 1 किलो सोने की छड़ की बरामद की गई है. सोने की छड़ की अनुमानित कीमत करीब 64 लाख रुपए है. इसके साथ ही ईडी ने डिजीटल साक्ष्य, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और मोबाइल के साथ ही कई दस्तावेज जब्त किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.