ETV Bharat / state

COVID-19 विशेषः कोरोना के जद में कैसे फंसता गया राजस्थान...देश में बन गया चौथा संक्रमित राज्य - जोधपुर, कोटा, टों

मुंबई-दिल्ली और तमिलनाडू के बाद राजस्थान देश का चौथा सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित मरीजों का केंद्र बन चुका है. प्रदेश की राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं. जबकि, इसके अलावा, जोधपुर, कोटा, टोंक कोरोना वायरस का हॉटस्पाट बन चुके हैं. स्पेशल स्टोरीः राजस्थान में

Corona virus Rajasthan, जयपुर रामगंज
कोरोना की चपेट में राजस्थान.
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 10:12 AM IST

जयपुर: प्रदेश में कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1170 पहुंच चुकी है. जिसमें से 491 मरीज सिर्फ राजधानी जयपुर से हैं. वहीं जोधपुर भी 133 मरीजों के साथ कोरोना का हॉटस्पाट बन चुका है. और अब इस कतार में कोटा 91 और टोंक 77 मरीजों के साथ आगे बढ़ रहा है.

जयपुर- 491 संक्रमित मरीज

जोधपुर- 133 संक्रमित मरीज

कोटा-91 संक्रमित मरीज

टोंक-77 संक्रमित मरीज

इन दिनों राजस्थान का सबसे बड़ा एपिसेंटर राजधानी जयपुर का रामगंज क्षेत्र बन चुका है. राजस्थान के कुल 1169 मरीजों में से रामगंज से ही सिर्फ 491 मामले सामने आए है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रामगंज इटली और अमेरिका को भी पीछे छोड़ते हुए दुनिया का पहला ऐसा क्षेत्र बन गया है जहां डेढ़ किलोमीटर के दायरे में सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. यहां कितनी तेजी से कोरोना के मामले बढ़े इसे भी समझना जरुरी है. रामगंज क्षेत्र में पहला कोरोना से पीड़ित मरीज 25 मार्च को पाया गया था जो कि, ओमान से लौटा था.

कोरोना की चपेट में राजस्थान.
  • जयपुर के रामगंज में अब तक-
  • तारिख- मामले- कुल संख्या-

30 मार्च 10 पॉजिटिव 13

31 मार्च 13 पॉजिटिव 26

1 अप्रैल 7 पॉजिटिव 33

3 अप्रैल 2 पॉजिटिव 35

4 अप्रैल 28 पोजिटिव 63

8 अप्रैल 21 पॉजिटिव 90

9 अप्रैल 38 पॉजिटिव 128

14 अप्रैल 71 पॉजिटिव 398

15 अप्रैल 46 पॉजिटिव 444

हलांकि, जयपुर में भी भीलवाड़ा मॉडल लागू होने के बाद गुरुवार को यहां से राहत भरी खबर आमने आई है...जहां जयपुर में सिर्फ 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. हालतों पर काबू पाने के लिए यहां हर दिन ज्यादा से ज्यादा टेस्ट भी किए जा रहे हैं साथ की कर्फयू का सख्ती से पालत कराया जा रहा है.

जयपुर: प्रदेश में कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1170 पहुंच चुकी है. जिसमें से 491 मरीज सिर्फ राजधानी जयपुर से हैं. वहीं जोधपुर भी 133 मरीजों के साथ कोरोना का हॉटस्पाट बन चुका है. और अब इस कतार में कोटा 91 और टोंक 77 मरीजों के साथ आगे बढ़ रहा है.

जयपुर- 491 संक्रमित मरीज

जोधपुर- 133 संक्रमित मरीज

कोटा-91 संक्रमित मरीज

टोंक-77 संक्रमित मरीज

इन दिनों राजस्थान का सबसे बड़ा एपिसेंटर राजधानी जयपुर का रामगंज क्षेत्र बन चुका है. राजस्थान के कुल 1169 मरीजों में से रामगंज से ही सिर्फ 491 मामले सामने आए है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रामगंज इटली और अमेरिका को भी पीछे छोड़ते हुए दुनिया का पहला ऐसा क्षेत्र बन गया है जहां डेढ़ किलोमीटर के दायरे में सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. यहां कितनी तेजी से कोरोना के मामले बढ़े इसे भी समझना जरुरी है. रामगंज क्षेत्र में पहला कोरोना से पीड़ित मरीज 25 मार्च को पाया गया था जो कि, ओमान से लौटा था.

कोरोना की चपेट में राजस्थान.
  • जयपुर के रामगंज में अब तक-
  • तारिख- मामले- कुल संख्या-

30 मार्च 10 पॉजिटिव 13

31 मार्च 13 पॉजिटिव 26

1 अप्रैल 7 पॉजिटिव 33

3 अप्रैल 2 पॉजिटिव 35

4 अप्रैल 28 पोजिटिव 63

8 अप्रैल 21 पॉजिटिव 90

9 अप्रैल 38 पॉजिटिव 128

14 अप्रैल 71 पॉजिटिव 398

15 अप्रैल 46 पॉजिटिव 444

हलांकि, जयपुर में भी भीलवाड़ा मॉडल लागू होने के बाद गुरुवार को यहां से राहत भरी खबर आमने आई है...जहां जयपुर में सिर्फ 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. हालतों पर काबू पाने के लिए यहां हर दिन ज्यादा से ज्यादा टेस्ट भी किए जा रहे हैं साथ की कर्फयू का सख्ती से पालत कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.