दूदू (जयपुर). कोरोना की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. लॉकडाउन के कारण देश में कई गरीब परिवारों के सामने रोजी रोटी का भी संकट है. ऐसे में सरकार और भामाशाह गरीबों तक भोजन और राशन पहुंचाने की लगातार व्यवस्था कर रहे हैं, ताकि कोई भूखा न सोए. जयपुर के दूदू उपखंड में भी प्रशासनिक अधिकारी कोरोना से इस जंग में पूरी शिद्दत के साथ मुस्तैद हैं.
राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. राजधानी से 60 किलोमीटर दूर दूदू उपखंड में अब तक 2 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इसके बाद प्रशासन ने इससे निपटने के लिए कमर कस ली है. उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत और बीडीओ नारायण सिंह लॉकडाउन की पालना करवाने और कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही प्रशासन की ओर से गरीब और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है.
पढ़ें- जयपुरिया अस्पताल हुआ कोरोना से मुक्त, अब शुरू हुई सियासी श्रेय लेने की होड़
दूदू क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के गांवों में मेडिकल टीमें डोर-टू-डोर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं, ताकि क्षेत्र को इस खतरे से बचाया जा सके. इसको लेकर एएनएम और आंगनबाड़ी आशा सहयोगनी प्रति दिन घर-घर सर्वे कर रही और स्क्रीनिंग कर रही हैं.
पढ़ें- SPECIAL: कोरोना ने गोटा उद्योग की तोड़ी कमर, भय और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे व्यापारी
वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं, बल्कि सावधानियां बरतने की जरूरत है. सावधानी से न केवल आप बल्कि और अन्य लोग भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचेंगे. वायरस के संबंध में कोई भी लक्षण दिखने पर तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सक से संपर्क करें.