ETV Bharat / state

Controversy over Construction: मीणा धर्मशाला के निर्माण को लेकर गरमाया विवाद, तनावपूर्ण हुआ माहौल - धर्मशाला निर्माण को लेकर विवाद

जयपुर के चाकसू में मीणा समाज के धर्मशाला का निर्माण हो रहा है. जिसको लेकर बुधवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. लेकिन गनीमत रही कि ऐन वक्त पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद किसी तरह से विवाद को शांत (Controversy over Dharamshala of Meena Samaj) कराया गया.

Controversy over Dharamshala of Meena Samaj
Controversy over Dharamshala of Meena Samaj
author img

By

Published : May 3, 2023, 6:56 PM IST

जयपुर (चाकसू). चाकसू के शिवदासपुरा इलाके के गोनेर धाम में धर्मशाला निर्माण को लेकर विवाद गरमा गया. इस दौरान दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए और लाठी-डंडे लेकर पीछे दौड़े. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया. दरअसल, शिवदासपुरा थाना अंतर्गत पड़ने वाले गोनेर धाम में मीणा समाज एक धर्मशाला का निर्माण करवा रहा है. जिसको लेकर बुधवार को दो पक्षों में विवाद हो गया.

इस दौरान समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मीणा समाज की ओर से बनाई जा रही इस धर्मशाला के निर्माण में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की. इस बीच दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और माहौल गरमा गया. उसके बाद नाराज समाज के लोग लाठी-डंडे उठाकर धर्मशाला निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे लोगों से टकरा गए. मौके पर भारी तनाव की स्थिति के बीच उक्त घटना की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद चाकसू एसीपी संध्या यादव मौके पर पहुंची और मामले को संभाला.

इसे भी पढ़ें - हथियारबंद बदमाशों ने रिहायशी मकान पर बोला धावा, नकदी सहित लाखों के आभूषण लेकर फरार

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी इस निर्माण को लेकर दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति बनी थी. शिवदासपुरा क्षेत्र में मीणा समाज की एक पुरानी धर्मशाला है. जिसके जीर्णोद्धार के साथ कुछ निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं. निर्माण स्थल के नजदीक ही एक शिव मंदिर भी है, जिसके पास निर्माण को लेकर कुछ स्थानीय लोग मीणा समाज के कंस्ट्रक्शन का विरोध कर रहे थे. बार-बार निर्माण कार्य में स्थानियों की ओर से बाधा उत्पन्न किए जाने से नाराज धर्मशाला से जुड़े पदाधिकारी व समाज के अन्य लोग अपना आपा खो बैठे. ऐसे में दोनों ही ओर से लड़ाई की स्थिति बन गई, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस मौके पर आ गई. जिससे विवाद को समय रहते शांत कराया जा सका.

इस घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस के मुताबिक पहले भी दोनों पक्ष इस तरह के निर्माण को लेकर हंगामा करते रहे हैं. इधर, मीणा समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति गंगाराम मीणा ने बताया कि हमारी धर्मशाला को लेकर कुछ असमाजिक तत्व लगातार माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि उनका मीणा धर्मशाला निर्माण से कोई ताल्लुक नहीं हैं और ये निर्माण समाज की खातेदारी की भूमि पर हो रही है.

जयपुर (चाकसू). चाकसू के शिवदासपुरा इलाके के गोनेर धाम में धर्मशाला निर्माण को लेकर विवाद गरमा गया. इस दौरान दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए और लाठी-डंडे लेकर पीछे दौड़े. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया. दरअसल, शिवदासपुरा थाना अंतर्गत पड़ने वाले गोनेर धाम में मीणा समाज एक धर्मशाला का निर्माण करवा रहा है. जिसको लेकर बुधवार को दो पक्षों में विवाद हो गया.

इस दौरान समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मीणा समाज की ओर से बनाई जा रही इस धर्मशाला के निर्माण में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की. इस बीच दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और माहौल गरमा गया. उसके बाद नाराज समाज के लोग लाठी-डंडे उठाकर धर्मशाला निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे लोगों से टकरा गए. मौके पर भारी तनाव की स्थिति के बीच उक्त घटना की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद चाकसू एसीपी संध्या यादव मौके पर पहुंची और मामले को संभाला.

इसे भी पढ़ें - हथियारबंद बदमाशों ने रिहायशी मकान पर बोला धावा, नकदी सहित लाखों के आभूषण लेकर फरार

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी इस निर्माण को लेकर दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति बनी थी. शिवदासपुरा क्षेत्र में मीणा समाज की एक पुरानी धर्मशाला है. जिसके जीर्णोद्धार के साथ कुछ निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं. निर्माण स्थल के नजदीक ही एक शिव मंदिर भी है, जिसके पास निर्माण को लेकर कुछ स्थानीय लोग मीणा समाज के कंस्ट्रक्शन का विरोध कर रहे थे. बार-बार निर्माण कार्य में स्थानियों की ओर से बाधा उत्पन्न किए जाने से नाराज धर्मशाला से जुड़े पदाधिकारी व समाज के अन्य लोग अपना आपा खो बैठे. ऐसे में दोनों ही ओर से लड़ाई की स्थिति बन गई, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस मौके पर आ गई. जिससे विवाद को समय रहते शांत कराया जा सका.

इस घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस के मुताबिक पहले भी दोनों पक्ष इस तरह के निर्माण को लेकर हंगामा करते रहे हैं. इधर, मीणा समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति गंगाराम मीणा ने बताया कि हमारी धर्मशाला को लेकर कुछ असमाजिक तत्व लगातार माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि उनका मीणा धर्मशाला निर्माण से कोई ताल्लुक नहीं हैं और ये निर्माण समाज की खातेदारी की भूमि पर हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.