जयपुर. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे संख्या 8 पर मंगलवार की सुबह एक केमिकल से भरा ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. इस दौरान कंटेनर से केमिकल लीक होने लगा और घर्षण की वजह से आग पकड़ ली. देखते ही देखते पूरा कंटेनर आग का गोला बन गया. फ्लाईओवर से भी ऊंची आग की लपटें उठने लगीं. हादसे में कंटेनर चालक गंभीर घायल हुआ है.
गनीमत रही कि उस समय उस मौके पर इतनी भीड़ नहीं थी. लेकिन कंटेनर में भीषण आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. हाईवे से गुजर रहे वाहनों को देखते हुए एहतियातन यातायात को डायवर्ट किया गया.
कोटपूतली पुलिस प्रशासन सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दमकलें मंगवाई गई. आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन एक ही दमकल के बार-बार खाली हो जाने के चलते आग बुझाने में बड़ी देरी हो गई. आग इतनी विकराल थी कि चारों तरफ धुएं के गुबार उठने लगे. बाद में तीन और दमकलों को मौके पर बुलाया गया जिसके बाद करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पढ़ेंः Jodhpur Road Accident : डांगियावास सड़क हादसे के घायल ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 6
गनीमत यह भी रही कि यह हादसा राजकीय जिला स्तरीय बीडीएम अस्पताल के बिल्कुल सामने होने के बावजूद कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई. कोटपुतली थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने की वजह से हुआ है. इस हादसे में घायल कंटेनर ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.