जयपुर. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप तोल परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर से अलग-अलग चरणों में किया (constable recruitment exam 2021 physical test) जाएगा. भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एसपी डॉ.रामेश्वर सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र विभाग की ओर से पुलिस विभाग की वेबसाइट पर अपलाेड कर दिए गये है.
साल 2021 की कांस्टेबल भर्ती के 4588 पदों और गृह रक्षा विभाग के 141 पदों की भर्ती के लिए पूर्व में आयोजित की गई लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा (PET/PST) का आयोजन 28 अक्टूबर से कराया जा रहा है. परीक्षा के प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गये है. जहां से कांस्टेबल सामान्य के साथ कांस्टेबल बैण्ड के अभ्यर्थी भी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
इस तरह आयोजित होगी शारीरिक दक्षता और माप तोल परीक्षा: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 की विज्ञप्ति के अनुसार सबसे पहले 28 अक्टूबर को सीआईडी क्राइम ब्रांच शाखा के उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता और माप तोल परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित होगी. जिसमें उम्मीदवारों को सुबह 5 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंचना होगा. लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी भर्ती विज्ञप्ति में वर्णित मूल प्रमाण पत्रों, स्वयं प्रमाणित प्रति, दो मूल फोटो पहचान पत्र, राजकीय चिकित्सक की ओर से जारी आरोग्य और फिटनेस प्रमाण पत्र, दो मूल फोटो समेत विज्ञप्ति में दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए नियत तिथि पर परीक्षा स्थल पर पहुंचेंगे.
29 अक्टूबर को हाड़ी रानी बटालियन के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को सुबह 5 बजे वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र और विज्ञप्ति में बताए गए तमाम दस्तावेजों के साथ कालवाड़ के भरतिया भैरव मंदिर जोबनेर रोड स्थित बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में उपस्थित होना होगा.
30 अक्टूबर को 12 वीं बटालियन आरएसी के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को सुबह 5:30 बजे शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माप तोल परीक्षा के लिए कालवाड़ के भरतिया भैरव मंदिर जोबनेर रोड स्थित बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में उपस्थित होना होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को विज्ञप्ति में बताए गए तमाम दस्तावेजों के साथ नियत स्थान पर समय पर पहुंचना होगा.