ETV Bharat / state

जयपुर: बगरू में 25 साल बाद भाजपा चित्त, निर्दलीयों के समर्थन से कांग्रेस बना सकती है बोर्ड

जयपुर के बगरू नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए मतगणना हुई. जिसमें 16 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की और 11 सीटों पर भाजपा और 8 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं.

Rajasthan local body election 2020
बगरू में 25 साल बाद भाजपा चित्त
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 8:33 AM IST

बगरू (जयपुर). प्रदेश के बगरू नगर पालिका में 35 वार्डों के लिए मतगणना की गई. जिसमें 16 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की और 11 सीटों पर भाजपा और 8 सीटों पर निर्दलीय जीते. जहां पर बोर्ड बनाने के लिए 18 सीटों की जरुरत है.

बगरू नगर पालिका में चुनाव जीतने वाले 5 निर्दलीय कांग्रेस के समर्थक हैं. यहां चेयरमैन के लिए कांग्रेस के नितिन भारद्वाज, मालूराम मीणा और संदीप पाटनी दावेदार बताए जा रहे हैं. बता दें कि बगरू नगर पालिका में पिछले 25 साल से भाजपा बोर्ड बना रही थी. वार्ड नंबर 1 में निर्दलीय प्रत्याशी हरिओम को शून्य वोट मिले और यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, वार्ड नंबर 34 से बीजेपी के दीपक दुलेत को मात्र 17 वोट मिले हैं.

Rajasthan local body election 2020
बगरू में 25 साल बाद भाजपा चित्त

विजयी प्रत्याशी..

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में वार्ड 1 से बीजेपी के मुकेश मेहता वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय, सोनी देवी वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय, लाडा देवी वार्ड नंबर 4 से जीतीं. इसके अलावा कांग्रेस के जगदेव मीणा वार्ड नंबर 5 से, बीजेपी के लखन घड़ीवाल वार्ड नंबर 6 से, बीजेपी के ओम प्रकाश वार्ड नंबर 7 से जीतें. वहीं, बीजेपी के रामगोपाल वार्ड नंबर 8 से और कांग्रेस के जाकिर हुसैन वार्ड नंबर 9 से जीत हासिल किए हैं.

पढ़ें: नीमकाथाना: संसद हमले में शहीद हुए जेपी यादव को दी गई श्रद्धांजलि

इसके साथ ही बीजेपी के अमरचंद बागड़ा वार्ड नंबर 10 से, कांग्रेस की रेहाना बेगम वार्ड नंबर 11 से, निर्दलीय सोनू कुमार वार्ड नंबर 12 से जीतें हैं. इसके अलावा निर्दलीय पूजा कुमावत वार्ड नंबर 13 से, कांग्रेस के संदीप सिंह वार्ड नंबर 14 से, बीजेपी की अनुराधा व्यास वार्ड नंबर 15 से और कांग्रेस की रहीसा बेगम वार्ड नंबर 16 से जीतीं हैं.

वहीं, कांग्रेस के नितिन कुमार वार्ड नंबर 17 से, कांग्रेस के गिरिराज वार्ड नंबर 18 से, कांग्रेस की समीना वार्ड नंबर 19 से, बीजेपी के अभिषेक शर्मा वार्ड नंबर 20 से, कांग्रेस के संदीप पाटनी वार्ड नंबर 21 से जीतें हैं. साथ ही बीजेपी के अजय चौहान वार्ड नंबर 22 से और महेश कुमार वार्ड नंबर 23 से, निर्दलीय भगवान सहाय वार्ड नंबर 24 से, निर्दलीय नारायण वार्ड नंबर 25 से जीते हैं.

यह भी पढ़ें: वीर चक्र बसंताराम को किया नमन, 4 जनवरी को आयोजित होगा बड़ा कार्यक्रम

बीजेपी की श्यामा देवी वार्ड नंबर 26 से, निर्दलीय हेमराज वार्ड नंबर 27 से, कांग्रेस के भगवान सहाय वार्ड नंबर 28 से, कांग्रेस की निर्मला देवी वार्ड नंबर 29 से जीतीं हैं. इसके साथ ही कांग्रेस की सुमन देवी वार्ड नंबर 30 से, बीजेपी के गोविंद नारायण वार्ड नंबर 31 से, कांग्रेस की किरण शर्मा वार्ड नंबर 32 से और निर्दलीय नरेश चौधरी वार्ड नंबर 33 से, कांग्रेस के गणेश जाट वार्ड नंबर 34 से, कांग्रेस के मालू राम मीणा वार्ड नंबर 35 से और कांग्रेस के दिनेश यादव विजयी रहे.

बगरू (जयपुर). प्रदेश के बगरू नगर पालिका में 35 वार्डों के लिए मतगणना की गई. जिसमें 16 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की और 11 सीटों पर भाजपा और 8 सीटों पर निर्दलीय जीते. जहां पर बोर्ड बनाने के लिए 18 सीटों की जरुरत है.

बगरू नगर पालिका में चुनाव जीतने वाले 5 निर्दलीय कांग्रेस के समर्थक हैं. यहां चेयरमैन के लिए कांग्रेस के नितिन भारद्वाज, मालूराम मीणा और संदीप पाटनी दावेदार बताए जा रहे हैं. बता दें कि बगरू नगर पालिका में पिछले 25 साल से भाजपा बोर्ड बना रही थी. वार्ड नंबर 1 में निर्दलीय प्रत्याशी हरिओम को शून्य वोट मिले और यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, वार्ड नंबर 34 से बीजेपी के दीपक दुलेत को मात्र 17 वोट मिले हैं.

Rajasthan local body election 2020
बगरू में 25 साल बाद भाजपा चित्त

विजयी प्रत्याशी..

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में वार्ड 1 से बीजेपी के मुकेश मेहता वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय, सोनी देवी वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय, लाडा देवी वार्ड नंबर 4 से जीतीं. इसके अलावा कांग्रेस के जगदेव मीणा वार्ड नंबर 5 से, बीजेपी के लखन घड़ीवाल वार्ड नंबर 6 से, बीजेपी के ओम प्रकाश वार्ड नंबर 7 से जीतें. वहीं, बीजेपी के रामगोपाल वार्ड नंबर 8 से और कांग्रेस के जाकिर हुसैन वार्ड नंबर 9 से जीत हासिल किए हैं.

पढ़ें: नीमकाथाना: संसद हमले में शहीद हुए जेपी यादव को दी गई श्रद्धांजलि

इसके साथ ही बीजेपी के अमरचंद बागड़ा वार्ड नंबर 10 से, कांग्रेस की रेहाना बेगम वार्ड नंबर 11 से, निर्दलीय सोनू कुमार वार्ड नंबर 12 से जीतें हैं. इसके अलावा निर्दलीय पूजा कुमावत वार्ड नंबर 13 से, कांग्रेस के संदीप सिंह वार्ड नंबर 14 से, बीजेपी की अनुराधा व्यास वार्ड नंबर 15 से और कांग्रेस की रहीसा बेगम वार्ड नंबर 16 से जीतीं हैं.

वहीं, कांग्रेस के नितिन कुमार वार्ड नंबर 17 से, कांग्रेस के गिरिराज वार्ड नंबर 18 से, कांग्रेस की समीना वार्ड नंबर 19 से, बीजेपी के अभिषेक शर्मा वार्ड नंबर 20 से, कांग्रेस के संदीप पाटनी वार्ड नंबर 21 से जीतें हैं. साथ ही बीजेपी के अजय चौहान वार्ड नंबर 22 से और महेश कुमार वार्ड नंबर 23 से, निर्दलीय भगवान सहाय वार्ड नंबर 24 से, निर्दलीय नारायण वार्ड नंबर 25 से जीते हैं.

यह भी पढ़ें: वीर चक्र बसंताराम को किया नमन, 4 जनवरी को आयोजित होगा बड़ा कार्यक्रम

बीजेपी की श्यामा देवी वार्ड नंबर 26 से, निर्दलीय हेमराज वार्ड नंबर 27 से, कांग्रेस के भगवान सहाय वार्ड नंबर 28 से, कांग्रेस की निर्मला देवी वार्ड नंबर 29 से जीतीं हैं. इसके साथ ही कांग्रेस की सुमन देवी वार्ड नंबर 30 से, बीजेपी के गोविंद नारायण वार्ड नंबर 31 से, कांग्रेस की किरण शर्मा वार्ड नंबर 32 से और निर्दलीय नरेश चौधरी वार्ड नंबर 33 से, कांग्रेस के गणेश जाट वार्ड नंबर 34 से, कांग्रेस के मालू राम मीणा वार्ड नंबर 35 से और कांग्रेस के दिनेश यादव विजयी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.