जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव के खिलाफ कोटपूतली, विराट नगर और जयपुर के ठिकानों पर ईडी की करवाई चल रही है. इस दौरान जयपुर आए राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि देश में ईडी नहीं रह गई है, बल्कि वह अब भारतीय जनता पार्टी के किसी अग्रिम संगठन की तरह काम कर रही है.
चुनाव में अपनाते हैं ये हथकंडे : उन्होंने कहा कि देश में अच्छे से अच्छे पुलिस ऑफिसर हैं, लेकिन संजय मिश्रा के कार्यकाल को पहले 3 साल बढ़ाया गया, जिसे सुप्रीम कोर्ट के कहने पर हटाना पड़ा. इसका मतलब था कि इसमें कोई न कोई राज है. ऐसे में अभी कहा जा सकता है कि ईडी भाजपा की अग्रिम संगठन के तौर पर कम कर रही है. आगे भी वह चुनाव में इसी तरह के हथकंडे अपनाते दिखाई देंगे.
मोदी प्रधानमंत्री से बने प्रचार मंत्री : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को जयपुर दौरे पर सवाल खड़े करते हुए तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब देश में प्रधानमंत्री से ज्यादा प्रचार मंत्री बन चुके हैं. अगले एक महीने तक पूरे देश के काम को छोड़कर पीएम इन्हीं पांच राज्यों में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. कल पीएम मोदी ने जब कहा कि मैं जो कहता हूं, वह गारंटी होती है. काम पूरा होता है, यह भी आठवें आश्चर्य से कम नहीं था. प्रधानमंत्री के शब्द अगर गारंटी होते तो क्या उनके कहे अनुसार ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं मिलता? उनके शब्दों के अनुसार अब तक राजस्थान के 13 जिलों की प्यास नहीं बुझ जाती?
गहलोत सरकार के 5 साल पड़ेंगे भारी : उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी देश के लोगों ने 15 लाख खातों में, 2 करोड़ रोजगार और चीन के सामने झुकी हुई लाल, नीली, काली आंखों के रूप में देख ली है. महिला आरक्षण का ऐसा विधेयक लाया गया, जो किस तारीख से लागू होगा इसका भी पता नहीं. राजस्थान में भाजपा की अब तक जितनी सरकारें बनीं उन्हें एक तरफ रखा जाए और गहलोत सरकार के 5 साल को एक तरफ रखा जाए तो यह 5 साल सभी भाजपा सरकारों पर भारी पड़ेगी.